जिला महिला अस्पताल में घोटाले का मामला

- कमिश्नर की जांच में हुआ था खुलासा

GORAKHPUR: जिला महिला अस्पताल में हुए दवा व उपकरण खरीद घोटाले में एक और अधिकारी पर गाज गिर गई। शासन ने स्टोर का काम देख रहे चीफ फार्मासिस्ट का तबादला आजमगढ़ सीएमओ ऑफिस में कर दिया है। शनिवार को एसआईसी के पास आदेश आने के बाद उन्हें रिलीव करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

आरोप में चीफ फार्मासिस्ट भी नपे

महिला अस्पताल में दवा व उपकरण खरीद में बड़ा घोटाल सामने आया था। शिकायत के बाद कमिश्नर ने इसकी जांच कराई थी। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी। शासन ने पहले एसआईसी रही डॉ। नीना त्रिपाठी का ट्रांसफर फैजाबाद कर दिया। वहीं, पिछले दिनों जारी आदेश में एकाउंटेंट अनिल राय का ट्रांसफर हमीरपुर, क्लर्क सुमित्रा गौड़ का ट्रांसफर सिद्धार्थनगर कर दिया गया था। लिहाजा शनिवार को जारी आदेश में चीफ फार्मासिस्ट एपी त्रिपाठी का ट्रांसफर आजमगढ़ कर दिया गया है। इन पर दवा व उपकरणों की खरीद में अनियमितता करने का आरोप लगा है।

वर्जन

शासन से आदेश आने के बाद आरोपित कर्मचारियों को रिलीव करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

डॉ। एके गुप्ता, एसआईसी महिला अस्पताल