गोरखपुर (ब्यूरो)। यह वह सड़कें थीं जो बारिश के दिनों में पानी में डूबी पड़ी थी। गड्ढों की वजह से करीब तीन महीने तक यहां लोगों का चलना तक मुश्किल था। इन गड्ढों की वजह से बाइक सवार व बच्चे आए दिन हादसे का शिकार हो रहे थे। मुकामी लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम के जिम्मेदार अफसरों से भी की, लेकिन उन्होंने इसकी सुधि नहीं ली। अब जब सीएम का दौरा था और उन्होंने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश भी दिए थे, ऐसे में आनन-फानन में रविवार को मानबेला, राप्ती नगर विस्तार में ऑर्गनाइज सीएम के प्रोग्राम को देखते हुए सारे गड्ढे भर दिए गए। प्रोटोकॉल आते ही अफसरों को पता लगा कि सीएम प्रोग्राम के बाद नकहां ओवरब्रिज होते हुए वापस सड़क मार्ग से ही गोरखनाथ मंदिर जाएंगे।
सड़क की पैचिंग कर डाल दिया चूना
सीएम रूट का प्लान पता चलते ही गोरखनाथ मंदिर से लेकर स्पोट्र्स कॉलेज तक की रोड गड्ढा मुक्त कर दी गई। सड़क के दोनों किनारों की साफ-सफाई और छिड़काव होने लगे। तंग गड्ढों की पैचिंग कर उनपर चूना डाल दिया गया। गड्ढामुक्त सड़कों के लिए नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की ओर से तमाम तारीखें भी निर्धारित की गई, लेकिन कई जगह अब भी सड़कों को दुरुस्त किया गया, लेकिन अभी भी काफी सड़कें ऐसी हैं जिन्हें गड्ढा मुक्त किया जाना है।