-सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों संग बैठकर की कोरोना की तैयारियों की समीक्षा

गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार शाम आए मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले पाली ब्लॉक के बाढ़ पीडि़तों के बीच राहत सामग्री बांटी। इसके बाद देर शाम अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना के खिलाफ जंग की तैयारियों का जायजा लिया।

एनेक्सी भवन में उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लेवल-2 एवं लेवल-3 के बेडों की संख्या बढ़ाकर 1000 तक किया जाएं ऐसी परिस्थिति न आए, जिससे मरीज को यह कहना पड़े कि हमारे पास बेड नहीं है। एचएमसी व वेंटीलेटर व मानव संसाधन की व्यवस्था कर बेडों की संख्या बढ़ाई जाएं।

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान निर्देश दिया कि इन्टीग्रेडेट कन्ट्रोल रूम से होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित मरीजों की नियमित रूप से निगरानी की जाएं और प्रतिदिन दो बार मरीज को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे जानकारी ली जाएं। यदि तनिक भी लक्षण दिखाई दे तो उन्हें तत्काल कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जाएं।