गोरखपुर (ब्यूरो)।अब तक 1100 आ चुके आवेदन में करीब 350 से उपर स्क्रीनिंग की जा चुकी हैैं। बाकी जारी हैं। समाज कल्याण विभाग की तरफ से आवेदकों के डाक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन जारी हैं। लेकिन कई तरह के मामले भी सामने आ रहे हैैं। दरअसल, चंपा देवी पार्क में 28 नवंबर को सीएम सामूहिक विवाह होना है। भव्य रूप से होने वाले इस सामूहिक विवाह में सीएम योगी आदित्यनाथ वर-वधु को आशीर्वाद देंगे। कोई भी अपात्र जोड़ा न पहुंचे ऐसे में वेरिफिकेशन ब्लॉक स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर चल रहा है।

बाहर कर रहे नौकरी, विवाह में शामिल होना मुश्किल

समाज कल्याण विभाग की ओर से अब तक किए गए वेरिफिकेशन में सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले वर-वधु में दो दर्जन ऐसे भी जोड़ें हैैं, जिसमें वर मुंबई या दिल्ली में नौकरी कर रहे हैं। ऐसे में विवाह में शमिल नहीं में परेशानी आ रही है। ऐेसे में अधिकारियों के लिए एक अलग ही समस्या आ गई है। जबकि घरवाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन कर चुके हैैं। इसी तरह तलाक के लिए मन बनाए हुए भी हैैं। सामूहिक विवाह में आवेदन कर दिए हैैं ऐसेे लोगों को स्क्रीनिंग करके योजना से बाहर किया गया है।

पल-पल कमिश्नर और डीएम ले रहे रिपोर्ट

सामूहिक विवाह में कहीं से कोई कमी न रह जाए, इसलिए कमिश्नर रवि कुमार एनजी और डीएम कृष्णा करुणेश मौका मुआयना कर रहे हैं। साथ ही पल-पल रिपोर्ट भी ले रहे हैैं। चूंकि इस बार भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन होना है। ऐसे में हिंदू धर्म के अनुसार विवाह कराने के लिए स्पेशल पंडित बुलाए गए हैैं। वहीं मुस्लिम धर्म के लिए पांच काजी को बुलाया गया है।

इन प्वाइंट्स पर वेरिफिकेशन

- सामूहिक विवाह में विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा (जिसका कानूनी रूप से तलाक हो गया हो) के पुनर्विवाह की व्यवस्था।

- पहले से शादीशुदा न हो

- उम्र कम न हो