नाग पंचमी के मौके पर गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत रूप से होने वाले गेम्स कुश्ती और स्वीमिंग इस बार भी ऑर्गनाइज नहीं किया जाएगा। इसकी वजह से इस बार गोरखपुर मंडल के 75 खिलाडि़यों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए पूर्वाचल खेल विकास मंच के अध्यक्ष व इंटरनेशनल पहलवान दिनेश सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस साल 13 अगस्त को नाग पंचमी के मौके पर गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में दोपहर दो बजे से कार्यक्रम होगा। इस प्रोग्राम में बतौर चीफ गेस्ट गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी मंरूल के 75 खिलाडि़यों को सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी खिल़ाड़ी पिछले पांच सालों में नेशनल लेवल तक अपनी बेस्ट परफॉर्मेस दे चुके हैं। सम्मान समारोह में गोरखपुर की ओलंपियन प्रेममाया, रंजना श्रीवास्तवा और प्रियंका गोस्वामी को भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर लोक गायक व सदस्य संगीत नाटक एकेडमी के मेंबर राकेश श्रीवस्तव का भजन गायन भी होगा।