गोरखपुर (ब्यूरो)। दोपहर बाद वनटांगिया लोगों के साथ संवाद करेंगे। सोमवार की शाम को मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो सकते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम करीब पांच बजे एयरपोर्ट पर आएंगे। वहां से मानबेला में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री आवासों के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री मंच से कुछ लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी एवं कब्जा प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। यहां करीब 1400 आवंटियों को बुलाया गया है। यहां से मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा कर सकते हैं। वह गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार को अपराह्न एक बजे चंपा देवी पार्क में आयोजित भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के बूथ सम्मेलन में शामिल होंगे। शाम 3.30 बजे रजही के खाले टोला जाएंगे और वनटांगिया परिवारों के साथ संवाद करेंगे।

पूरा होगा आवास का सपना

लंबे समय से किराए के मकान में रह रहे लोगों के आवास का सपना पूरा होने जा रहा है। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उन्हें चाबी वितरित की जाएगी। जीडीए ने कब्जा प्रमाण पत्र तैयार किया है। मौके पर आवंटियों को कब्जा प्रमाण पत्र मिल सकता है। जीडीए ने मानबेला में 1488 आवास बनाए हैं। करीब 1400 लोगों को आवास आवंटित हो चुके हैं। इनमें से 75 लोग पूर्ण भुगतान कर चुके हैं। कई लोगों की आखिरी किस्त बाकी है। जीडीए की ओर से आखिरी किस्त के लिए निर्धारित समय सीमा जनवरी 2022 में पूरी होगी।

32 गांवों में बहेगी विकास की गंगा, 106 करोड़ रुपए से होंगे काम

- नगर निगम में शामिल 32 गांवों के विकास के लिए जीडीए ने शासन को भेजा था एस्टीमेट, मिली मंजूरी

- शुरू में 250 परियोजनाओं पर होगा कार्य, 140 किलोमीटर सड़क, नाला का कराया जाएगा निर्माण

गोरखपुर: नगर निगम में शामिल 32 नए गांवों में विकास कार्यों के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा शासन को भेजे गए एस्टीमेट ) को मंजूरी मिल गई है। इन गांवों में अब जल्द ही सड़क व नाली निर्माण के काम शुरू हो जाएंगे। करीब 140 किमी। लंबाई की सड़क व नाली की 250 परियोजनाओं पर करीब 106 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। शासन की ओर से 10 फीसद धनराशि जारी भी कर दी गई है।

नगर निगम की सीमा में शामिल होने के बाद इन गांवों में पंचायती राज विभाग की ओर से कोई काम नहीं कराया जा रहा था। इस बार यहां पंचायत चुनाव भी नहीं हुए थे। इसे देखते हुए नगर निगम ने यहां के विकास के लिए प्रस्ताव किया। 193 करोड़ रुपये के प्रस्ताव में करीब 500 परियोजनाओं को शामिल किया गया था। इनमें 439 कार्यों को अंतिम रूप से सूची में जगह मिली। शासन के निर्देश के बाद विकास कार्य कराने का जिम्मा जीडीए को दिया गया। जीडीए की ओर से शुरू में 250 कार्य कराए जाएंगे। त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत प्रस्तावित इन कार्यों के लिए जीडीए द्वारा नए सिरे से आगणन तैयार कर शासन को भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। इसमें 1.42 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ 87 लाख रुपये तक की परियोजनाएं शामिल हैं।

शासन से आगणन मंजूर होने के बाद जीडीए की टीम सभी कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूरी करने में जुट गई है।

त्वरित विकास योजना के अंतर्गत नगर निगम में शामिल 32 गांवों में विकास कार्यों के लिए भेजे गए आगणन को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही विकास कार्य शुरू किए जाएंगे।

प्रेम रंजन ङ्क्षसह, जीडीए वीसी