गोरखपुर (ब्यूरो)। करीब सालभर बाद जब सीएम दोबारा जू का इंस्पेक्शन करने पहुंचे तो वह काफी प्रसन्न और रोमांचित नजर आए। भ्रमण के दौरान उन्होंने हर और गौरी नामक गैंडों की जोड़ी, भालू, बब्बर शेर सहित वन्यजीवों के बाड़े तक पहुंचकर करीब से देखा। वन्य जीवों के लिए किए गए इंतजाम की जानकारी फॉरेस्ट आफिसर से ली।

सीएम की आवाज पर आए हर-गौरी

चिडिय़ाघर में असम से लाए गए गैंडों की जोड़ी हर और गौरी को सीएम ने आवाज दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने तकरीबन पांच मिनट तक दोनों को उनके नाम से पुकारा। दोनों उनकी आवाज सुन कान भी हिलाते। दोनों बाड़े में काफी दूर थे लेकिन सीएम की पुकार पर बाड़ा में बनाए मोठ से होते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के करीब चले आए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले गौरी को केला अपने हाथों से खिलाया तब तक हर भी उनके करीब आ गया। उनके समीप तक भागे चले आए। सीएम ने उन्हें प्यार से केला खिलाया।

बब्बर शेर देखने पहुंचे सीएम योगी

सीएम योगी ने गोल्फ कार्ट से जू का इंस्पेक्शन किया। बैट्री कार पहले स्लॉथ बियर के बाड़ा के सामने रुकी। उसके बाद वे चीतल के बाड़ा में उनका झुंड देख कर रुक गए। यहां उतर कर वे काला हिरण के बाड़ा पर भी उतरे। उनके साथ चल रहे अफसर वन्य जीवों के बारे में जानकारी दे रहे थे। उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गैंडे के बाड़ा पर पहुंचे। बाड़ा के पास ही उन्होंने पीपल के पौधे का रोपण किया.उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ तेंदुए के बाड़ा पर गोल्फ कार से उतर गए। यहां उन्होंने तेंदुए नारद को आवाज लगाई। उसके बाड़ा पर कुछ मिनट रुके। उसके बाद बाघ के बाड़ा में अमर को नजर भर कर देखा। पैदल ही सीएम शेर के बाड़ा में पटौदी के निकट आए। पटौदी की दहाड़ ने उन्हें रोमांचित किया।