गोरखपुर(ब्यूरो)।सीएम ने टोरेंट ग्रुप की तरफ से स्थापित 13 ऑक्सीजन प्लांट का इनॉगरेशन भी किया। उन्होंने टोरेंट को धन्यवाद देते हुए कहा, ऑक्सीजन के उत्पादन में यूपी आत्मनिर्भर हो रहा है। कोरोना की सेकेंड वेव में पूरी दुनिया ने भीषण ऑक्सीजन संकट का सामना किया था। टोरेंट जैसी संस्थाओं ने यूपी में ऑक्सीजन आपूर्ति और अन्य मेडिकल सेवाएं उपलब्ध कराने में योगदान किया। सीएम ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी को 127 ऑक्सीजन प्लांट दिए हैं। प्रदेश में कुल 547 प्लांट लग रहे हैं, जिनमें 490 क्रियाशील हो चुके हैं। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कालाबाजारी के मामले सामने आए थे। प्लांट के जरिए वातावरण से ऑक्सीजन का बनाई जाएगी। कोविड काल में टोरेंट ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में पांच करोड़ रुपए का सहयोग देने के लिए टोरेंट की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, समूह की कंपनी टोरेंट पॉवर ने आगरा में बिजली बिल सुधार में अच्छा प्रयास किया है।

रविकिशन ले जा सकते हैं गैस सिलेंडर, शीतल बाबा कैसे ले जाएंगे

पीएनजी के फायदे बताने के दौरान सीएम ने थोड़ा मूड भी चेंज किया। उन्होंने कहा, गैस सिलेंडर ढोना हो तो रविकिशन (सांसद) ले जा सकते हैं लेकिन शीतल बाबा (विधायक) कैसे ले जाएंगे या फिर सीताराम (महापौर) सिर पर कैसे ढो पाएंगे। सीएम की इन बातों से कार्यक्रम में हंसी का फव्वारा फूट पड़ा। वास्तव में सीएम यह समझा रहे थे कि पीएनजी होने से रसोई गैस सिलेंडर ढोने से मुक्ति मिल जाएगी।

यूपी को तेजी से आगे बढ़ा रहे सीएम योगी: रविकिशन

सांसद रविकिशन शुक्ला ने कहा, सीएम योगी के नेतृत्व में गोरखपुर समेत पूरा यूपी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। सपने में भी नहीं सोचा था कि यूपी में पाइप से रसोई गैस घर तक मिलेगी। योगी जी की इस पहल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बड़े प्रसन्न होंगे, क्योंकि इस पीएनजी से प्रदूषण भी कम होगा। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य जयप्रकाश निषाद, मेयर सीताराम जायसवाल, सहजनवां के विधायक शीतल पांडेय, गोरखपुर ग्रामीण विधायक बिपिन सिंह, बांसगांव के विधायक डॉ विमलेश पासवान, आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, पिपरौली ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य मनोज शुक्ला, टोरेंट ग्रुप के ईडी प्रकाश सजनानी, टोरेंट गैस के कार्यकारी निदेशक नरेंद्र कुमार, गोरखपुर हेड आरके नायर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

पीएनजी-सीएनजी पर 3300 करोड़ का होगा इंवेस्टमेंट, 3 हजार को मिलेगा एंप्लायमेंट

सीएम योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में खानिमपुर स्थित पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की सप्लाई के इनॉगरेशन प्रोग्राम में टोरेंट गैस की ओर से भी आगामी कार्यों का खाका पेश किया गया। टोरेंट गैस के डायरेक्टर जिनल मेहता ने सीएम योगी आदित्यनाथ के गतिशील नेतृत्व में राज्य सरकार के समावेशी विकास के दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने कहा कि टोरेंट गैस की योजना यूपी में 2026 तक 3300 करोड़ रुपए के निवेश की है। इसमें से करीब 1800 करोड़ रुपए गोरखपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में खर्च किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में इस निवेश से 3000 से अधिक लोगों के लिए प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि यह कंपनी प्रदेश के 15 जिलों में अपने प्रतिबद्ध कार्य से विकास में योगदान दे रही है। टोरेंट का लक्ष्य यूपी में 8.26 लाख से अधिक घरों तक पीएनजी आपूर्ति का है। गोरखपुर समेत चार जिलों में पीएनजी आपूर्ति शुरू हो गई है और आने वाले महीनों में 11 जिलों में आपूर्ति प्रारंभ हो जाएगी।

gorakhpur@inext.co.in