- गोरखपुर विजिट में आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया विकास कार्यो का रिव्यू

GORAKHPUR: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (गीडा) का एक्सटेंशन किया जाए। इसका जितना ज्यादा एक्सटेंशन होगा, उतना ही लैंड बैंक बढ़ेगा और इंवेस्टर्स को इनवाइट करना उतना ही आसान होगा। दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह एनेक्सी भवन में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की।

इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के पास खरीदें जमीन

गीडा के कार्यो की समीक्षा करते हुए सीएम ने भूमि अधिग्रहण कार्य तेज करने का निर्देश देते हुए कहा, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के आसपास तेजी से जमीन खरीदी जाए, जिससे लैंड बैंक बढ़ सके। आदित्य बिड़ला ग्रुप से बात कर उनकी जरूरतों को पूरा करते हुए जल्द से जल्द निवेश कराने का निर्देश भी सीएम ने दिया। उन्होंने गीडा सीईओ पवन अग्रवाल को निर्देश दिया कि उद्यमियों की सुविधा का ख्याल रखें। उनके साथ संवाद कर समस्याओं का निराकरण करें। यदि किसी मामले में उच्च स्तर पर बात की जरूरत हो तो सीएम के संज्ञान में लाकर समस्या का निराकरण कराया जाए। सीएम ने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

दिसंबर तक पूरा करें गोरखपुर-वाराणसी एनएच

उन्होंने 5 अगस्त को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न वितरण की तैयारियां पूर्ण करने तथा हर कोटे की दुकान पर नोडल अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम विजय किरन आनंद, जीडीए के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

जल्द पूरे कर लिए जाएं एम्स के अधूरे काम

सीएम ने कहा, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अधूरे कार्यों को जल्द पूरा कर लिया जाए। अक्टूबर में एम्स का लोकार्पण कराया जाना है। वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा, वैक्सीनेशन में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं मिलनी चाहिए। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही टीका लगाया जाए।

XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX

------------------

15 तक साफ हो जाएगा रामगढ़ताल

गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीडीए) के कार्यों की समीक्षा करते हुए सीएम ने जलकुंभी के निस्तारण के बारे में जानकारी ली। जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह की ओर से बताया गया कि करीब 95 फीसद जलकुंभी निकाली जा चुकी है और 15 अगस्त तक रामगढ़ताल को पूरी तरह साफ कर लिया जाएगा। सीएम ने नया सवेरा पर भी बेहतर सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की प्रतिमा स्थापना के बारे में भी जानकारी दी गई। बताया गया कि यह काम 24 सितंबर से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा।

XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX

देश और समाज को जोड़ने का काम कर रहा संघ: योगी

- आरएसएस के गुरु पूजन कार्यक्रम में सीएम ने देश के विकास में संघ की भूमिका पर की चर्चा

गोरखपुर :

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पहचान देश को संकट से उबारने वाले संगठन की है। संघ ने हमेशा ही देश और समाज को जोड़ने का कार्य किया है। जब देश पर कोई संकट आया है, संघ के स्वयंसेवक उसे दूर करने के लिए सबसे पहले आगे आए हैं, इसलिए हर मंच से देश के विकास में संघ की भूमिका तारीफ की जानी चाहिए। सीएम बुधवार को गोरखपुर क्लब में आयोजित संघ के गुरु पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

कोरोना के देशव्यापी संकट की चर्चा करते हुए उससे पार पाने में सीएम ने संघ के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा, कोरोना की फ‌र्स्ट और सेकेंड वेव के दौरान संघ के स्वयंसेवक जरूरतमंदों तक पहुंचे और हर स्तर पर उनकी सेवा की। यहां तक कि राशन, दवा आदि का इंतजाम भी किया। क्वारंटाइन सेंटर बनाकर संक्रमितों की सेवा की। आधे घंटे के संबोधन के दौरान सीएम ने पाकिस्तान में ¨हदुओं की हो रही दुर्दशा की चर्चा भी की। कहा कि वहां खासतौर से दलितों को प्रताडि़त करने की लगातार सूचनाएं आ रही हैं। इसे लेकर उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा। कहा कि ऐसे मामलों में विपक्ष की खामोशी समझ में नहीं आती। उन्होंने विपक्ष को ऐसी देशद्रोही भावना से उबरने की सलाह दी। इस अवसर पर उन्होंने स्थापना काल से संघ के महत्व और योगदान पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने पूरे विधि-विधान से गुरुपूजा की। अंत में प्रसाद का वितरण भी हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत संघचालक पृथ्वीराज सिंह ने की। इस अवसर पर प्रांत प्रचारक सुभाष, सह प्रांत संघचालक डा.महेंद्र अग्रवाल, आत्मा सिंह, प्रांत संपर्क प्रमुख अरुण प्रकाश मल्ल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.धर्मेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, विधायक फतेह बहादुर, विपिन सिंह आदि मौजूद रहे।

-------------

जल्द मिलेगा भव्य राम मंदिर में दर्शन का अवसर

अयोध्या में जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मंदिर का भी सीएम ने अपने संबोधन में जिक्र किया। कहा कि मंदिर निर्माण की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है। जन्मभूमि पर जल्द भव्य मंदिर में रामलला का दर्शन के अवसर लोगों को मिलेगा। निश्चित रूप से यह मंदिर पूरी दुनिया के लिए आस्था का केंद्र बनेगा।