गोरखपुर(ब्यूरो)।सिद्धार्थनगर से हेलीकाप्टर से सर्किट हाउस पहुंचे सीएम को खानिमपुर जाना था। वहां रवाना होने से पहले उन्होंने अफसरों के साथ बैठक की। सीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि वह निर्माण कार्यों को समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता के साथ पूरा करें। कहा कि राज्य सरकार जब लगातार सहयोग कर रही है, तो कार्यों में देर किसी भी हाल में क्षम्य नही है। विकास योजना का लाभ जनता को मिलना चाहिए। सीएम ने कहा कि यदि कार्य मानक के विपरीत मिलता है तो संबंधित के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई भी की जाए।

इसी महीने पूरा कर लें एम्स का निर्माण

सीएम ने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और खाद कारखाना का निर्माण कार्य हर हाल में इसी महीने पूरा कर लिया जाए। कोरोनारोधी टीका की दूसरी डोज लगाने के काम में तेजी लाने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के सीएम ने निर्देश दिए। सीएम ने शहर को जलभराव से निजात दिलाने के लिए स्थायी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि नागरिकों को परेशानी से बचाने के लिए तत्काल पानी की निकासी कराई जाए।

किसी भी सड़क में न हो गड्ढे

सीएम ने गोरखपुर-वाराणसी मार्ग का काम तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए। कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए। किसी भी सड़क में गड्ढे नहीं होने चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालयों में किताबें उपलब्ध कराएं और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित हो। उन्होंने सैनिक स्कूल के निर्माण कार्य में तेजी ले आने के निर्देश दिए।

लापरवाह लेखपाल पर करें कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने तहसील व थाना पर जनसुनवाई को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। कहा कि अफसर जनता के प्रति संवेदनशील होकर जनसुनवाई करें। नागरिकों की समस्या का त्वरित निस्तारण कराएं। यदि प्राथमिक स्तर पर ही जन समस्याओं का समाधान कर दिया जाए तो फरियादी को उच्चाधिकारी के पास जाने की जरूरत नहीं होगी। कहा कि तहसील स्तर पर जो लेखपाल समय से रिपोर्ट नहीं दे रहे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

gorakhpur@inext.co.in