गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वांचल के सिद्धार्थनगर जिले में ओमिक्रॉन की दस्तक हो चुकी है। अब तक केवल कोरोना संक्रमण का एक केस जिले में एक्टिव था। लेकिन, बुधवार को यह संख्या चार हो गई है। बताया जा रहा है कि कमिश्नर को सर्दी-जुकाम की दिक्कत थी तो उन्होंने लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच कराई। जहां पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह लखनऊ में ही होम आइसोलेट हो गए हैं। इनके अलावा शहर के एक निजी पैथालॉजी में बेतियाहाता के रहने वाले दंपती ने मंगलवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था। बुधवार को ट्रूनेट जांच में दंपती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग दंपती से संपर्क करने में जुट गया है। बताया जा रहा है कि उनका नंबर स्वीच ऑफ जा रहा है। इसकी वजह से दंपती से स्वास्थ्य विभाग का संपर्क नहीं हो सका है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए नमूना लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजेगी। इसके अलावा कमिश्नर की भी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए नमूना लिया जाएगा।
बुधवार को तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें एक दंपती हैं। दंपती के जीनोम सीक्वेसिंग के लिए नमूना गुरुवार को लेकर केजीएमयू भेजा जाएगा। इन मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या चार हो गई है।
- डॉ। आशुतोष कुमार दूबे, सीएमओ