तीन माह से घूम रही फाइल

जीडीए ने इन पांच फाइलों में चार कॉलोनियों के लोड निर्धारण और एक में पैडलेगंज से तारामंडल सब स्टेशन तक 33 हजार केवीए की तार बिछाने का काम होना था। ये फाइलें तीन माह तक इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट में घूमती रही, लेकिन उनपर अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की। यह काम अगर समय से हो गया होता तो ठंड के मौसम में लोगों को एक्स्ट्रा कटौती से नहीं जूझना पड़ता। इसके साथ ही इन इलाकों में कम से कम चार नए ट्रांसफार्मर भी लग गए होते। तारामंडल की ओवर लोड की प्रॉब्लम भी सॉल्व हो गई होती।

इन कॉलोनियों होना था काम

1- गौतम विहार

2- गौतम विहार विस्तार

3- सिद्धार्थपुरम लेक व्यू

4- विवेकपुरम

5- सिद्धार्थपुरम

लोड निर्धारित न होने के कारण यह आती है प्रॉब्लम

- लो वोल्टेज

- फाल्ट

- ट्रांसफार्मर जलना

- अधिक दूरी से केबिल के सहारे बिजली सप्लाई

- रोस्टिंग अधिक

- तारामंडल सब स्टेशन पर ओवर लोड

फाइल तैयार करके तीन माह पहले ही बिजली विभाग को फाइल भेज दी गई थी लेकिन अभी तक उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

पंकज त्रिपाठी, एक्सईएन जीडीए

फाइल की जानकारी हुई है। उसे मंगाने का आदेश दे दिया है। जल्द ही सर्वे कराकर काम शुरू कर दिया जाएगा।

एसपी पांडेय, एसई महानगर विद्युत वितरण निगम