गोरखपुर (ब्यूरो).मीटर चेकिंग कर रहे प्रवर्तन दल के प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप सिंह ने कोतवाली थाने में तहरीर दी है। उन्होंने अपनी तहरीर में लिखा है कि गुरुवार की दोपहर 2.00 बजे वह और उनके साथ उनकी टीम के अवर अभियंता अंकित श्रीवास्तव, गौरी शंकर चौरसिया, आदर्श श्रीवास्तव, धीरेंद्र कुमार मिश्र, इकराम खान के साथ विद्युत चोरी रोकने के क्रम में चेकिंग करते हुए तिवारीपुर मोहल्ले के न्यू हवेली बासी कटरा में कंज्यूमर मोहम्मद यूसुफ खान उर्फ सनी पुत्र मोहम्मद कैसर खान के घर पहुंची। कंज्यूमर के सामने ही मीटर की चेकिंग की जा रही थी। कंज्यूमर से विद्युत संयोजन का बिल मांगा गया। इसी बीच कंज्यूमर तेज आवाज में गाली देते हुए भड़क गया।
वापस हुई विजिलेंस टीम
घटना का वीडियो बना रहे सिपाही पर हमला करने के लिए उसने पास में पड़े डंडे को उठा लिया। हमलावर होते हुए जान से मारने की धमकी दी। कंज्यूमर के इस प्रकार अपराधिक कार्य की वजह से विजिलेंस कर्मी भयभीत होकर वहां से बैरंग वापस आए। हालांकि इस बीच उन्होंने थाने में सिपाही की ओर से बनाए गए वीडियो को दिखाया। जिसमें कंज्यूमर डंडा उठाकर मारने की धमकी दे रहा। तिवारीपुर इंस्पेक्टर मदनमोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर मिल गई है। तहरीर के आधार पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।