गोरखपुर (ब्यूरो।) वहीं, मेडिकल टीम में लैब टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट को भी इसके लिए सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। सीएमओ की मानें तो वर्तमान में 3500 आरटीपीसीआर व 1000 एंटीजन जांच का लक्ष्य है।

एहतियात के तौर पर होगी कोविड जांच

बता दें, इन दिनों मैरिज सीजन चल रहा है। दूसरे शहरों से अतिथियों के आने का सिलसिला जारी है। वहीं दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग में कोरोना के नए स्ट्रेन आने से हेल्थ डिपार्टमेंट पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गया है। विदेश से आने वाले यात्रियों की हर हाल में कोविड जांच कराई जाएगी। हालांकि, गोरखपुर एयरपोर्ट पर डायरेक्ट कोई भी फ्लाइट विदेश से नहीं आती है। जो डोमेस्टिक फ्लाइट आती भी हैैं, उनके पैसेंजर्स की कोविड जांच पहले ही करा ली जाती है। लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर गोरखपुर में उतरने वाले पैसेंजर्स के कोविड जांच अनिवार्य किया गया है।

यात्रियों की हिस्ट्री लेकर आइसोलेशन में रखने के निर्देश

वहीं दक्षिण अफ्रीका में नया स्ट्रेन मिलने के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रदेश सरकार को बताया गया कि अफ्रीकी देशों एवं हांगकांग में कोरोना का नया वैरियंट बी 1-1529 मिला है। ऐसे में सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच करना जरूरी है। इस जानकारी के बाद अपर मुख्य सचिव ने सभी डीएम एवं सीएमओ को निर्देश दिया है कि एयरपोर्ट पर जांच की व्यवस्था मुकम्मल की जाए। विदेश से आने वाले यात्रियों की पूरी हिस्ट्री लेकर उन्हें आइसोलेशन में रखा जाए।

कोरोना का नया स्ट्रेन आने के बाद से एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की कोविड जांच अनिवार्य रूप से करवाई जा रही है। लेकिन नए स्ट्रेन के बाद से ही सक्रियता बढ़ा दी गई है।

डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ गोरखपुर