- अब कोरोना चैंपियन होम आइसोलेशन वाले मरीजों को देंगे मंत्र

- आईसोलेशन मरीजों के बिल पॉवर बढ़ाने के लिए देंगे टिप्स

- एडीएम फाइनेंस ने जारी की कोरोना चैंपियन की लाइट

GORAKHPUR:

नमस्कार, उम्मीद है कि आप व आपका परिवार सकुशल और सुरक्षित है। मेरा नाम नितिन है और मैं आपके शहर गोरखपुर का रहने वाला हूं कुछ इसी प्रकार से कोरोना चैंपियन सीवी वालेंटियर्स होम आईसोलेशन वाले संक्रमित मरीजों को कॉल करेंगे। और उनके स्वास्थ्य का हालचाल लेंगे। साथ ही मागर्दशक का रोल भी अदा करेंगे। खाने पीने में क्या लेते हैं। दवा कब-कब खाते हैं। संक्रमित मरीज से खुलकर बात करेंगे। फिर उन्हें सुझाव देंगे।

डेली रूटीन को लेकर करेंगे फोन पर बात

दरअसल, होम आईसोलेशन वाले संक्रमितों की संख्या बहुत ज्यादा है। जो जागरूक हैं और कोविड प्रोटोकॉल का अवलोकन ठीक ढंग से किए हैं। उन्हें तो कोई दिक्कत नहीं हो रही है। लेकिन जहां जागरूकता की कमी है। वैसे लोगों के लिए जिला प्रशासन व हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने सात ऐसे कोरोना चैंपियन की ड्यूटी लगाई है। जो होम आईसोलेट वाले कोरोना संक्रमितों से बात कर उनका हाल चाल समेत डेली रूटीन के बारे में बात करेंगे। साथ ही यह सुझाव भी देंगे कि इन सभी कोरोना चैंपियन की मानिटरिंग के लिए उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा व सूचना अधिकारी सुनीता पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ओवर ऑल इसकी मानिटरिंग एडीएम एफआर राजेश कुमार सिंह करेंगे।

कोविड चैंपियन सीवी वालेंटियर करेंगे टेली कॉलिंग

नाम पिता का नाम उम्र

आकांक्षा गुप्ता सुभाष चंद्र गुप्ता 24

अमित कुमार तिवारी राम प्यारे तिवारी 37

नितिन तिवारी स्व। विश्म्भर तिवारी 30

सुबोध श्रीवास्तव स्व। द्वारिका नाथ 32

देवेश श्रीवास्तव विवेक श्रीवास्तव 22

प्रभात कुमार सिंह जय प्रकाश 37

डॉ। शहाबुद्दीन निजामुद्दीन 30

कोविड पेशेंट्स को देंगे ये सुझाव

- कमरा पर्याप्त रोशनी वाला हो।

- गिलास, कप, प्लेट, तौलिया, बिस्तर, कंघी या अन्य कोई भी वस्तु किसी से साझा न करें।

- हर समय चेहरे पर तीन लेयर वाला मास्क पहने रहे। मास्क को नियम से बदलें और अगर गीला महसूस करें तो तुरंत बदल दें।

- पेशेंट द्वारा इस्तेमाल किया हुआ मास्क दोबारा बिल्कुल इस्तेमाल न करें। उसे खुले में न फेंके, इस्तेमाल किए हुए मास्क को एक प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराइट सलूशन से संक्रमण रहित करें। फिर बंद ढक्कन वाले कूड़ेदान में फेंक दें।

- घर में होम आईसोलेशन किट रखें। जिसमें थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, थ्री लेयर मास्क, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने वाली दवाएं, ग्लब्स आदि उपलब्ध हो।

कोविड पेशेंट्स के देखभाल करने वाले गाíजयन के लिए सुझाव

- संक्रमित व्यक्ति के पास जाने से पहले मास्क और हैंड ग्लब्स जरूर पहनें

- जहां तक संभव हो पेसेंट्स से 6 फीट की दूरी बनाकर रखें।

- जहां तक संभव हो पेशेंट्स के बर्तन, कपड़े धोना व कमरें की सफाई उसे स्वंय करने दें।

- संक्रमित व्यक्ति के इस्तेमाल की प्रत्येक चीज जैसे बर्तन, तौलिया, कपड़े चादर आदि बिल्कुल अलग होने चाहिए।

-संक्रमित व्यक्ति के इस्तेमाल की प्रत्येक चीजों को गर्म पानी और साबुन से साफ करवाएं और अच्छी तरह से सफाई होनी चाहिए।

- घर के सभी सदस्यों को साबुन से 40 सेकेंड तक हाथ धोना अथवा सेनेटाइजजर से 20 सेकेंड तक अपने हाथ सेनेटाइज करते रहें।

सात कोरोना चैंपियंस होम आइसोलेट पेशेंट्स से फोन पर अपना अनुभव साझा करेंगे। डेली रूटीन को लेकर उन्हें क्या सावधानियां बरतनी है। इन सब की जानकारी देंगे।

सुनीता पटेल, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा व सूचना अधिकारी