गोरखपुर (ब्यूरो)। कमिश्नर के पॉजिटिव आने के बाद कोरोना जांच के लिए गुरुवार को कमिश्नर आफिस मोबाइल वैन पहुंची, जहां पर सभी के कर्मचारियों के एंटीजन जांच के

साथ-साथ आरटीपीसीआर जांच के लिए सैैंपल लिए गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि एंटीजन जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। आरटीपीसीआर की जांच के लिए सैै

ंपल भेज दिए गए है। दरअसल, कोरोना गोरखपुर में कोरोना ने दस्तक दे दी है। वहीं कमिश्नर के अलावा बेतियाहाता के रहने वाले दंपती भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस

परिवार के कांटैक्ट में आए लोगों को ट्रेसिंग का काम शुरु कर दिया गया है। उन सभी के कोविड जांच किए जाएंगे।

नए वैरिएंट की होगी तलाश

जब से कमिश्नर रवि कुमार एनजी कोरोना पॉजिटिव हुए है, उसके बाद से गोरखपुराइट्स के बीच दहशत बनी हुई है, दूसरी लहर में भी कोरोना से पीडि़त कमिश्नर के पीएस की

कोविड पॉजिटिव होने के बाद मौत होने पर डर और दहशत और बढ़ का माहौल है। कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर कमिश्नर की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी सैपल भेजे गए हैैं।

इसके साथ ही जितने भी कर्मचारी इनके संपर्क में आए है, उन सभी के भी आरटीपीसीआर जांच के बाद जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे जाएंगे। कोरोना जांच प्रभारी व जिला

स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी केएन बरनवाल ने बताया कि कमिश्नर की पत्नी व दोनों बच्चों के आरटीपीसीआर जांच किए गए है। लेकिन सभी के रिपोर्ट निगेटिव देर रात आ

गई है।

कमिश्नर ऑफिस व आवास के कर्मचारियों के कोविड जांच के लिए टीम भेजी गई थी, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है, सभी को

एहतियातन होम आइसोलेट किया गया है।

- डॉ। आशुतोष कुमार दूबे, सीएमओ