गोरखपुर (ब्यूरो)। हेल्थ डिपार्टमेंट की मानें तो आने वाले दिनों में स्कूलों में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाई जाएगी। गोरखपुर में एक लाख 88 हजार 115 बच्चों को कोरोना का टीका लगाए जाने के लक्ष्य डिसाइड किया गया है। लेकिन 16 मार्च से शुरु हुए 12-14 वर्ष तक के टीकाकरण के स्पीड को बढ़ाने के लिए शासन-प्रशासन बेहद सख्त हो चुका है। जिला प्रशासन ने हेल्थ डिपार्टमेंट को निर्देश दिया है कि वह बच्चों के वैक्सीनेशन में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरते और स्कूल समेत सभी पीएचसी-सीएचसी पर बूथ बनाकर मेगा कैंपेन चलाएं। इसी आदेश का पालन करते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से मेगा कैंप लगाया गया था। जिसमें सरकारी स्कूल व बच्चों के पैरेंट्स को मोटिवेट किया गया।
11 बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन
अलहदादपुर पूर्व कंपोजिट विद्यालय में बच्चों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान कुल 11 बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया। वहीं बाकी के बच्चों के पैरेंट्स को वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक किया गया। प्रधानाध्यापिका सरिता दुबे ने बताया कि बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए अचानक से कैंप बनाया गया। इस कारण बहुत से बच्चों को जानकारी नहीं हो सकी थी, लेकिन आगे लगने वाले कैंप में ज्यादा से ज्यादा बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। वहीं मोहद्दीपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चों के वैक्सीनेशन न होने के कारण आधा दर्जन पेरेंट्स वापस लौट गए। जबकि पीएचसी की मेडिकल ऑफिसर डॉ। श्वेता चौधरी ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज में जल्द ही वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा। ताकि बच्चों को वैक्सीनेटेड किया जा सके।