गोरखपुर (ब्यूरो)। नगर निगम में कूड़ा गाडिय़ों के माध्यम से कूड़े का उठान किया जाता है। छोटी मैजिक गाडिय़ों में जगह-जगह इक_ा कूड़ा उठाया जाता है और इसे डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जाता है। नगर आयुक्त को शिकायत मिली थी कि सिविल लाइंस वार्ड में एक ड्राइवर लोगों से कूड़ा उठान के नाम पर वसूली कर रहा है। नगर आयुक्त ने सफाई इंस्पेक्टर राम विजय को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए। गुरुवार सुबह नगर निगम की टीम ने वसूली करते हुए ड्राइवर को रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए ड्राइवर का नाम आस मोहम्मद है। आस मोहम्मद आउटसोर्सिंग पर नगर निगम में काफी समय से ड्राइवर है।

100 रुपए की वसूली, रसीद भी देता है

सिविल लाइन वार्ड में डीएम आवास से लेकर कई अफसरों का आवास और महत्वपूर्ण कार्यालय है। इसी वार्ड में रेलवे स्टेशन और रेलवे बस स्टेशन भी आते हैं। रेलवे स्टेशन और रेलवे बस स्टेशन के सामने सैकड़ों दुकानें हैं। कूड़ा उठान के नाम पर इन दुकानों और मकानों से प्रति महीने 100 से 200 रुपए तक वसूले जाते हैं। नागरिकों का कहना है कि ड्राइवर उन्हें नगर निगम की रसीद भी देता है। रसीद मिलने के कारण उन्हें लगता था कि पैसे नगर निगम के खाते में जाते हैं। वसूली के मामले में ड्राइवरों के ठीकेदार आलोक चौधरी का भी नाम सामने आ रहा है। नगर निगम प्रशासन आलोक चौधरी के खिलाफ भी कार्यवाही करेगा।

ड्राइवरों ने रखे हैं ड्राइवर

नगर निगम में ड्राइवरों की तैनाती और उन से काम कराने में काफी समय से खेल होता आया है। कई ड्राइवरों ने खुद के ड्राइवर रख लिए हैं। यह ड्राइवर नगर निगम के वाहनों का इस्तेमाल कूड़ा उठान और अन्य जरूरी कार्यों में कम, दूसरे के कार्यों में ज्यादा करते हैं। नगर निगम के वाहन और तेल से वह दूसरे कार्य कर अच्छी खासी कमाई करते हैं। पिछले दिनों नौसढ़ में नगर निगम की ट्राली से एक व्यक्ति के प्लाट में मिट्टी भराई का पर्दाफाश हुआ था। हालांकि इस मामले में ड्राइवर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।

अवैध वसूली पर यहां करें शिकायत

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम के द्वारा डोर टू डोर कूडा कलेक्शन के लिए प्रत्येक जोन में 25 वाहनों को लगाया गया है। वहीं पांच-पांच वाहन डोर टू डोर कलेक्शन के लिए लगाए गए हैं। जिसमें किसी नागरिका को भी कोई शुल्क नहीं देना है। यदि डोर टू डोर कूडा कलेक्शन के नाम पर किसी के द्वारा अवैध वसूली की जाती है तो इन नम्बरों पर सूचित करें। नगर आयुक्त -8810709300, अपर नगर आयुक्त- 8810709301, उपनगर आयुक्त-8810709304, लेखाधिकारी/जोनल अधिकारी- 8810709308 सहायक नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी- 8810709303, 8810709400, 8810709336, 8810709395.

सिविल लाइन वार्ड में दुकानदारों और घरों से कूड़ा उठान के नाम पर वसूली का मामला सामने आया है। ड्राइवर, ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों से अपील है कि यदि कोई उनसे नगर निगम के नाम पर रुपए मांगता है तो वह तत्काल इसकी सूचना अफसरों को दें।

- अविनाश सिंह, नगर आयुक्त