गोरखपुर (ब्यूरो)। सिटी के गोलघर और विजय चौक स्थित टॉयलेट और यूरिनल की साफ-सफाई के लिए नगर निगम की इमरजेंसी गैंग की टीम ने सफाई की। निगम एडमिस्ट्रिेशन का दावा अब प्रतिदिन सफाई होगी।

बता दें, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने वल्र्ड टॉयलेट डे पर गंदे टॉयलेट के इश्यू को उठाया था। 19 नवंबर को '700 करोड़ के टॉयलेट्स में गंदगी, लेडीज टॉयलेट में दरवाजे की जगह लटकाया पर्दा न्यूज प्रमुखता से पब्लिश की थी। इसके बाद निगम एडमिनिस्ट्रेशन की नींद खुली और पूरी टीम सफाई अभियान में जुट गई। साफ-सफाई के लिए मौके पर उप नगर आयुक्त संजय शुक्ल, मुख्य सफाई निरीक्षक अखिलेश श्रीवास्तव, उप सभापति नगर निगम ऋषि मोहन वर्मा, पार्षद मनु जायसवाल भी टॉयलेट्स तक पहुंचे और खड़े होकर सफाई कराई।

मौके पर सभी अधिकारी पहुंचकर कराया सफाई

सिटी के चाहें पुरुष या फिर लेडीज टॉयलेट हों। इनकी इनकी प्रॉपर साफ-सफाई न होने का कारण पब्लिक प्लेस पर आने वाले मेल फीमेल को काफी दिक्कतें हो रही थीं। इनके इस्तेमाल से यूरिनल इंफेक्शन रहता था। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने जब इस इश्यू को प्रकाशित किया तो उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा ने इस पर संज्ञान लिया। उन्होंने साफ-सफाई के लिए निगम अधिकारियों से बात की। वहीं, नगर आयुक्त अविनाश कुमार सिंह ने भी सफाई के लिए उप नगर आयुक्त, मुख्य सफाई निरीक्षक और पार्षद को मौके पर भेजा, मौके पर पहुंचे इन अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों से केमिकल समेत स्प्रेइंग मशीन से सफाई मौके पर रहकर करवाई।

वृहद स्तर पर चलेगा सफाई अभियान

उपसभापति ने माना कि यह बेहद गंभीर समस्या है, इस समस्या के समाधान के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी की तरफ से 12 फरवरी 2021 को मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक समेत सभी सफाई सुपरवाइजर व कार्यवाहक मेट को पत्र जारी कर वार्ड में बने सार्वजनिक यूरिनल की सफाई प्रतिदिन कराने का डिसीजन लिया गया था। लेकिन कोविड के बढ़ते केसेज के कारण नहीं हो पा रहा था, लेकिन वल्र्ड टॉयलेट डे के दिन यह प्रतिज्ञा की गई है कि अब प्रत्येक वार्ड में सार्वजनिक टॉयलेट की प्रतिदिन साफ-सफाई करवाई जाएगी। इसके लिए वृह्द स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।