अभी पुराने कैंडिडेट्स की बारी

राजकीय पॉलीटेक्निक में सेकेंड फेज की कांउसिलिंग में फर्स्ट डे 1300 कैंडिडेट्स पहुंचे, इनमें से 936 का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन किया गया, जबकि बाकी कैंडिडेट्स को नेक्स्ट डे काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। मंडे को भी 1310 कैंडिडेट्स काउंसिलिंग के लिए पहुंच गए, लेकिन मंडे को छूटे कैंडिडेट्स की काउंसिलिंग होने की वजह से एक भी नए कैंडिडेट्स की काउंसिलिंग नहीं हो सकी। राजकीय पॉलीटेक्निक के कोऑर्डिनेटर बीएन चौधरी ने बताया कि संडे को टर्नअप हुए कैंडिडेट्स की काउंसिलिंग अभी बाकी थी, जो मंडे को कराई गई। मंडे को आने वाले कैंडिडेट्स को ट्यूजडे को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।

महिला पॉलीटेक्निक में 266 की हुई काउंसिलिंग

पॉलीटेक्निक काउंसिलिंग के लिए बनाए गए सेकेंड सेंटर महिला पॉलीटेक्निक पर 325 कैंडिडेट्स अपीयर हुए। इसमें से 266 कैंडिडेट्स की काउंसिलिंग सक्सेजफुली करा दी गई। सेंटर कोऑर्डिनेटर एसपीसी लाल ने बताया कि 40 कैंडिडेट्स ऐसे थे जिनके डॉक्युमेंट पूरे नहीं थे या उनके बैंक चालान में कोई प्रॉब्लम थी, उन्हें नेक्स्ट डे काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।