शिक्षक भर्ती

-डायट परिसर और बीएसए कार्यालय में 3 से 6 जून तक होगी काउंसिलिंग

69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए बुधवार से जिले में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू होगी। काउंसिलिंग में जिले को 1246 नए शिक्षक मिलेंगे। छह जून तक चलने वाली काउंसिलिंग को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग में मंगलवार देर शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा। बीएसए बीएन सिंह के मुताबिक पुरुष व महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के लिए 13 काउंटर बनाए गए हैं।

पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग डॉयट परिसर तथा महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग बीएसए कार्यालय में होगी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर काउंसिलिंग के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन कराया जाएगा। अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग होने के बाद उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।

बीएसए बीएन सिंह के मुताबिक काउंसिलिंग प्रक्रिया को लेकर नगर शिक्षाधिकारी ब्राह्मचारी शर्मा को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक विवेक जायसवाल व रमेश चन्दा को सोशल डिस्टेंसिंग तथा व्यवस्था की देख-रेख के साथ अभ्यर्थियों की समस्याओं के समाधान करेंगे।