नंबर गेम

51 वैक्सीन प्लेस सेंटर हैं

84 कुल बूथ बनाए गए हैं

38 कोल्ड चेन प्वॉइंट की संख्या

53 हॉस्पिटल किए गए चिन्हित

24 आईएलआर

17 डीप फ्रीजर

426 पुलिसकर्मी होंगे तैनात

02 सुरक्षाकर्मी हर बूथ पर

Good News

-पुणे से स्पाइसजेट के विमान से गोरखपुर पहुंचे कोविशील्ड वैक्सीन के नौ डिब्बे

-एयरपोर्ट पर पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों ने किया वैक्सीन का वेलकम

GORAKHPUR: गोरखपुराइट्स के लिए गुड न्यूज है। कोरोना के लिए वैक्सीन का इंतजार खत्म हो चुका है। कोविशील्ड वैक्सीन की एक लाख से ज्यादा डोज की पहली खेप गोरखपुर पहुंच चुकी है। यह गोरखपुर-बस्ती मंडल के लिए इस्तेमाल होगी। स्पाइस जेट की फ्लाइट से बुधवार को कोविशील्ड वैक्सीन के नौ डिब्बे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों ने वैक्सीन का वेलकम किया। इस दौरान निदेशक विमानपत्तन प्रभाकर वाजपेई, मुख्य सुरक्षा अधिकारी विजय कौशिक और स्पाइस जेट के स्टेशन प्रबंधक राजेश राय मौजूद रहे। कोविड प्रोटोकॉल के तहत हेल्थ डिपार्टमेंट को सौंपा गया।

28000 हजार डोज सीएमओ ऑफिस में सुरक्षित

गौरतलब है कि वैक्सीनेशन के फ‌र्स्ट फेज में फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए 26000 फ्रंटलाइन वॉरियर्स का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इन्हें लगाने के लिए वैक्सीन की 28000 डोज गोरखपुर आई है। यह वैक्सीनसीएमओ ऑफिस के पास बने वैक्सीन स्टोर में पुलिस की सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखी गई है। सभी वैक्सीन को पुलिस की निगरानी में जिले के अलग-अलग हिस्सों में बने 38 कोल्ड चेन प्वाइंट तक पहुंचाया जाएगा।

सिर्फ हेल्थ इंप्लाइज के लिए है वैक्सीन

सीएमओ ने बताया कि जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। नीरज कुमार पांडेय को वैक्सीनेशन के समुचित प्रबंधन केलिए गाइडलाइंस दी जा चुकी हैं। इस काम में डब्लूएचओ, यूनीसेफ और यूएनडीपी के मेंबर्स भी टेक्निकली हेल्प करेंगे। फिलहाल सिर्फ सरकारी और निजी क्षेत्र के कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड हेल्थ इंप्लाइज का ही वैक्सीनेशन होगा।

दो सप्ताह बाद बनने लगेगी एंटीबॉडी

-डॉ। नीरज पांडेय ने बताया कि वैक्सीन की एक खुराक लेने के28 दिन के भीतर ही दूसरी खुराक भी दी जानी है।

-कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक प्राप्त करने केदो सप्ताह बाद आमतौर पर एंटीबॉडी का सुरक्षात्मक स्तर विकसित होता है।

-इसलिए जो स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीनेशन की पहले खुराक लेंगे उन्हें भी एंटीबॉडी डेवलप होने तक अलर्ट रहना होगा।

10 सेक्टर नोडल की है जवाबदेही

-सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक 84 बूथ पर कुल 10 सेक्टर नोडल अधिकारी तैनात हैं।

-यह सभी डॉक्टर हैं और हर बूथ पर वैक्सीनेशन रिलेटेड एक्टिविटीज को वॉच करेंगे।

-प्रॉब्लम आने पर हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों को बताएंगे।

-साथ ही इन्हें रोजाना हर बूथ पर हुए वैक्सीनेशन में यूज होने वाले वैक्सीन, डोज, सिरिंज समेत एईएफआई किट की उपलब्धता रिपोर्ट भी देनी है।

इन सेक्टर नोडल की है जवाबदेही

डॉ। एन प्रसाद, डॉ। दिनेश सिंह, डॉ। गणेश यादव, डॉ। जेके सिंहा, डॉ। एसएन त्रिपाठी, डॉ। अनिल सिंह, डॉ। एके चौधरी, डॉ। सुबोध, डॉ। एके पांडेय व डॉ। नंदकुमार

16 जनवरी का कार्यक्रम

20 हॉस्पिटल पर बनाए गए 20 बूथ पर होगा वैक्सीनेशन

100 लोगों का एक बूथ पर किया जाएगा वैक्सीनेशन

2000 लोगों को इस दौरान लगाया जाएगा टीका

ऐसे चलेगा वैक्सीनेशन

26000 कोरोना वॉरियर्स का फ‌र्स्ट फेज में वैक्सीनेशन

100 लोगों को एक बूथ पर लगाया जाएगा टीका

10 लोगों को एक वॉयल में लगेगी वैक्सीन

यहां होगा वैक्सीनेशन

-बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग

-जिला अस्पताल

-जिला महिला अस्पताल

-शहरी स्वास्थ्य केंद्र मोहद्दीपुर

-शहरी स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर

-मातृ एवं शिशु देखरेख केंद्र कैंपियरगंज

-शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर

-शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखनाथ

-एसएसबी

-सिविल लाइंस

-शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झरना टोला

-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच

-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार

-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरदार नगर

-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवां

-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रचरगांवा

-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरौली

-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जंगल कौडिय़ा

-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैपिंयरगंज

-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटहट

बॉक्स

बूथ तक पहुंचाने के लिए बनेगा ग्रीन कॉरिडोर

-कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

-सुरक्षाकर्मियों की देखरेख में वैक्सीन कोल्ड चेन प्वाइंट पर पहुंचेगी।

-एक वाहन के साथ दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगेगी।

-इसके लिए रूट प्लान तैयार कर लिया गया है।

-इस दौरान रास्ते खाली करा दिए जाएंगे ताकि कहीं जाम न मिले।

-वैक्सीन समय से बूथों पर पहुंचाना सबसे बड़ी प्रॉयोरिटी है।

वर्जन

कोविशील्ड वैक्सीन गोरखपुर आ गई है। 16 जनवरी को लगने वाले कोविड वैक्सीन को लेकर तैयारियां हो गई हैं। वैक्सीन आईएलआर और डीप फ्रीजर में रखी गई है। इसके लिए फोर्स की तैनाती भी हो गई है। जितने भी कोल्ड चेन प्वाइंट हैं, वहां भी फोर्स तैनात है। इसके अलावा बूथ पर जाते वक्त पुलिस फोर्स मौजूद होगी।

-डॉ। सुधाकर प्रसाद पांडेय, सीएमओ