- बुधवार को शाम तक पांच प्राइवेट हास्पिटल ने वैक्सीन के लिए जमा किए पैसे

- थर्ड फेज में वैक्सीनेशन के लिए 45 लाख का है टारगेट

GORAKHPUR: कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा फेज स्टार्ट हो चुका है। सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट हास्पिटल में वैक्सीन लगाए जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। थर्ड फेज में 112817 लोगों को टीकाकरण का टारगेट रखा गया है। जिले में 60 और 45 वर्ष के को-मॉर्विड लोगों की अनुमानित संख्या 45,1266 है। इन सभी को सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में टीका लगाया जाएगा। प्राइवेट हास्पिटल में टीकाकरण के लिए वैक्सीन तभी दी जाएगी। जब वह ऑनलाइन पैसा जमा कर उसकी रसीद सीएमओ या फिर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को सबमिट करेंगे। प्राइवेट हास्पिटल को दिए जाने वाले वैक्सीन के क्रम में बुधवार को पांच हास्पिटल संचालकों ने वैक्सीन का पैसा जमा किया और डोज अपने हॉस्पिटल ले गए। यानी जिन पांच ने पैसा जमा किया है, उन्हीं हास्पिटल में वैक्सीन लगाए जाएंगे।

सिटी से लगाए रूरल एरिया में होगा टीकाकरण

- सीएमओ ऑफिस के न्यू बिल्िडग प्रेरणाश्री सभागार में हुए 30 हास्पिटल संचालकों के ट्रेनिंग दी गई।

- बुधवार को शाही ग्लोबल, आनंदलोक, दिव्यमान हॉस्पिटल, फातिमा हास्पिटल व गर्ग ने पैसा जमा किया।

- इन सभी ने प्रति डोज के 150 रुपए के हिसाब से पैसा जमा कर अपने-अपने डोजेज ले गए।

- जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि थर्ड फेज में 45 लाख से उपर लोगों का टीकाकरण होना है।

- सिटी के 26 सीएचसी-पीएचसी में सात सीएचसी-पीएचसी व जिला अस्पताल में बूथ बनाया गया है।

- चार प्राइवेट हास्पिटल में बूथ बनाए गए हैं। इस प्रकार कुल 30 बूथ बनाए गए हैं।

- जिसने अप्वाइंटमेंट लिया होगा, उसी का वैक्सीनेशन होगा।

3600 वॉयल ड्रग वेयर हाउस से पहुंचा सीएमओ ऑफिस

भारी मात्रा में वैक्सीनेशन को लेकर बुधवार की शाम को 3600 वॉयल कोविशील्ड वैक्सीन गोरखपुर पहुंची। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के ड्रग वेयर हाउस से लेकर आईओ दिलीप कुमार श्रीवास्तव सीएमओ आफिस पहुंचे। अब प्राइवेट हॉस्पिटल को डिमांड के हिसाब से वैक्सीन सेल की जाएगी।

वैक्सीन ले जाने से पहले पैसा जमा करने का निर्देश जारी किया गया है। वैक्सीन के रख-रखाव से संबंधित जानकारी दे दी गई है। जैसे-जैसे हास्पिटल संचालक पैसा जमा कर वैक्सीन ले जाएंगे। वहां वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। चार हास्पिटल ले भी गए हैं, बाकी लोग भी ले जाएंगे।

- डॉ। सुधाकर प्रसाद पांडेय, सीएमओ