गोरखपुर (ब्यूरो)।रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर ऑर्गनाइज इस मैच में इकांश डोभाल की शानदार 95 रनों की बदौलत यूपी ने एनई रेलवे को 7 विकेट से शिकस्त दी। चीफ गेस्ट के तौर पर कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने विनर्स को चेक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। स्पेशल गेस्ट के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेटर पंकज सिंह, बिजनेसमैन विकास केजरीवाल आदि मौजूद रहे। गेस्ट का वेलकम डॉ। राजेश यादव, डॉ। त्रिलोक रंजन, डॉ। अंबुज श्रीवास्तव, डॉ। मुदित गुप्ता आदि ने किया।
7 विकेट से यूपी ने जीता मैच
रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर यूपी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने प्रशांत अवस्थी के 101 रनों की बदौलत 40 ओवरों में 6 विकेट खोकर 213 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम से शुभम चौबे ने 34, सौरभ दुबे ने और युवराज सिंह ने 27-27 रनों का योगदान किया। उत्तर प्रदेश के करन डागर ने 3, प्रदीप पराशर और रोहित ने एक -एक विकेट लिया। जवाब में उतरी यूपी की टीम ने एकांश डोभाल के 64 गेंद पर 95 रनों की बदौलत 33वें ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। प्रगम ने 67 और भरत शर्मा ने 24 रनों का योगदान दिया। एनई रेलवे के सौरभ कश्यप, युवराज और शिवम दीक्षित को एक-एक विकेट मिला। इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उत्तर प्रदेश के एकांश डोभाल को समाजसेवी विकास केजरीवाल ने दिया। बेस्ट बैट्समैन भरत शर्मा, बेस्ट बॉलर सौरभ दुबे, मैन ऑफ द सीरीज एकांश डोभाल को चुना गया।