गोरखपुर (ब्यूरो).शाहपुर थाना प्रभारी रणधीर कुमार मिश्रा ने अपनी टीम के साथ बौलिया कॉलोनी से दो बदमाश अरेस्ट किए। पकड़े गए बदमाश में तिवारीपुर का हिस्ट्रीशीटर नीशू पासवान और सूर्यकुंड निवासी विजय कुमार गौड़ दोनों ही बहुत शातिर लुटेरे हैं। हिस्ट्रीशीटर नीशू कट्टे के साथ धराया है, इसपर लूट, छिनैती समेत अन्य मामलों में अलग-अलग थानों में 9 मुकदमे हैं। वहीं विजय पर शाहपुर में एक और कैंट में दो मुकदमा दर्ज है। दोनों ही बदमाश अभी हाल ही में बेल कराकर जेल से बाहर आए थे। बाहर आते ही फिर से लूट छिनैती करने लगे।

टप्पेबाजी के माल के साथ दो टप्पेबाज अरेस्ट

कैंट थाना प्रभारी शशि भूषण राय ने अपनी टीम के साथ फलमंडी के पास ऑटो गैंग के दो टप्पेबाज अरेस्ट किए। पकड़े गए टप्पेबाजों के पास से चोरी और टप्पेबाजी का माल भी बरामद हुआ। पकड़े गए बदमाश में विकास कुमार सोनकर अमरुद मंडी राजघाट में रहता है। दूसरा बदमाश दीपक उर्फ रंजन डोम मूल निवासी बेतिया बिहार और गोरखपुर में लालडिग्गी इलाके में रहता है। दोनो बदमाशों ने बताया कि वे ऑटो लेकर घुमते रहते हैं, जैसे ही कोई महिला दिखती है, उसे ऑटो में बैठा लेते हैं। रास्ते में महिला को ये बताकर कि आगे चेकिंग हो रही है वो लोग तुम्हारा जेवर ले लेंगे कहकर उसके गहने अपने पास झोले में रख लेते हैं। बाद में झोला बदलकर महिला को दे देते हैं। दोनों बदमाशों पर कैंट और राजघाट थाने में मुकदमा दर्ज है। अभी एक मामले में ये जेल में भी बंद थे। जेल जमानत कराकर एक बार फिर ये बदमाश टप्पेबाजी में लग गए थे।

महिलाओं को टारगेट करने वाले बदमाश अरेस्ट

खोराबार थाने की पुलिस ने बुढिय़ा माता मंदिर के पास से तीन शातिर बदमाशों को किया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान राजघाट निवासी परविंद डोम, राजघाट लाल डिग्गी निवासी अर्जुन बांसफोड़ और लाल डिग्गी निवासी मंगरु डोम के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शहर के आउट साइड जहां पर साप्ताहिक बाजार लगते हैं। इसका पता करते हैं फिर वहां जाकर अकेली महिलाओं को अपना शिकार बनाते हैं। बदमाश बाजार में चोरी का डर दिखाकर महिलाओं के गहने अपने पास सुरक्षित एक जगह पर जमा करा लेते हैंठ। इसके बाद उसे लेकर भाग जाते हैं। इसी तरह कागज की गड्डी पकड़ा कर पैसे भी ये बदमाश चुराते हैं।

गोरखनाथ पुलिस अरेस्ट किया मोबाइल लुटेरा

गोरखनाथ थाना के एसआई राजेश कुमार गुप्ता ने टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे, तभी महेसरा पुल की तरफ से आ रहे दो मोबाइल लुटेरों को अरेस्ट किया। पकड़े गया प्रभाकर गोपलापुर थाना गीडा का निवासी है, जबकि मनेन्द्र कुमार हरपुर बुदहट का रहने वाला है। तलाशी में इनके पास से 4 मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के चालू हालत में, तीन अदद मोबाइल टूटे फूटे और 26 अदद सिम कार्ड कई कंपनी के मिले। एक यामहा बाइक भी इनके पास से बरामद हुई।

कई घटनाओं में बदमाश अरेस्ट हुए हैं। इसमे देखा गया है कि कई बदमाश जेल से छूटने के बाद फिर से आपराधिक गतिविधियां शुरू कर दे रहे हैं। अब जेल से छूटने वाले बदमाशों की लिस्ट तैयार कर थानावार उनकी निगरानी की जाएगी। उनके जमानतदार से बात कर उनकी जमानत भी कैंसिल कराई जाएगी।

कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी