गोरखपुर (ब्यूरो).डीएम व सीडीओ ने एक अप्रैल 2022 को सहजनवां ब्लॉक के सभाकक्ष में सहजनवां, पाली व पिपरौली ब्लॉक में कराए गए विकास कार्र्यो की समीक्षा की। उसी दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि एवं विशुनपुरा के निवासी मनोज कुमार दुबे व ग्राम वसिया निवासी धनंजय सिंह ने डीएम से अनियमितता की शिकायत की। दोनों शिकायतकर्ताओं ने बताया था कि सहजनवां ब्लॉक में बीडीओ, जेई व जनप्रतिनिधि द्वारा बिना काम कराए ही करोड़ों रुपए का भुगतान करा लिया गया है। शिकायत के बाद तत्कालीन बीडीओ दुर्योधन को सहजनवां से हटा दिया गया था। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने 12 अप्रैल को जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला ग्राम विकास अभिकरण के सहायक अभियंता को संयुक्त रूप से जांच का जिम्मा दिया था।
टीम ने मौके पर जाकर किया निरीक्षण
टीम द्वारा 11 व 12 मई को कार्यो का स्थलीय सत्यापन किया गया। मौके का निरीक्षण करने के बाद शिकायतकर्ता की शिकायत प्रथम दृष्टया सही पाई गई। मौके पर 15 में से 10 कार्य कराए ही नहीं गए थे। अन्य पांच काम हाल ही में कराए गए हैं। काम अधोमानक मिले। स्थानीय लोगों, रोजगार सेवक, प्रधान आदि ने बताया कि काम निरीक्षण से दो दिन पहले कराए गए हैं। जबकि अभिलेखों के अनुसार भुगतान नवंबर 2021 में ही कर दिया गया था।