गोरखपुर (ब्यूरो)।इन सभी के जुर्माना 31,640 रुपए वसूला गया। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजय मिश्र के मार्गदर्शन में छठ पर्व पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ हो रही है। भीड़ को देखते हुए रिजर्वेशन कराए यात्रियों की सुविधा के लिए 17 नवंबर को सहायक वाणिज्य प्रबंधक/टिकट जांच-2 के नेतृत्व में गोरखपुर से थावे एवं थावे से सीवान रेल खंड में विशेष टिकट जांच अभियान आयोजित किया गया। इसमें प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक दस्ता के टिकट जांच कर्मचारी तथा आरपीएफ जवान शामिल रहे।
31,640 रुपए वसूला जुर्माना
वहीं विशेष टिकट जांच अभियान में गोरखपुर से थावे एवं थावे से सीवान रेल खंड में जांच के दौरान कुल 94 बिना टिकट/अनियमित टिकट अथवा बिना बुक सामान के मामले पकड़े गए। इन सभी से राजस्व के रूप में 31,640 रुपए वसूला गया। वहीं सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाडिय़ों में बिना टिकट यात्रियों के चलने से टिकट धारक यात्रियों तथा आरक्षित श्रेणी में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को असुविधा होती है एवं रेल राजस्व की क्षति होती है। यात्रियों की सुरक्षा भी प्रभावित होती है। इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए इस तरह का टिकट जांच अभियान मंडलों के विभिन्न स्टेशनों एवं गाडिय़ों में आगे भी चलाया जाएगा।