गोरखपुर (ब्यूरो)।दूरदराज से आने वाले मरीजों व मेडिकल स्टाफ के बीच नोकझोंक की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। सोमवार को हंगामा हुआ। मंगलवार को भी माहौल हंगामेदार हो गया। पेशेंट्स और अटेंडेंट को समझाने एसआईसी डॉ। राजेंद्र ठाकुर को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस बारे में जिम्मेदारों का कहना है, सिटी स्केन और एक्स-रे मशीन में तकनीकी खामियां हैैं। इस कारण जांच प्रभावित हो रही हैै। वहीं, थॉयरायड जांच के लिए रिजेंट और कैलिब्रेटर नामक केमिकल न होने की वजह से जांच में दिक्कत हो रही है। इन सभी जांच के बंद होने से मरीजों को बाहर प्राइवेट पैथोलॉजी में 500 से 700 रुपए देकर जांच करानी पड़ रही है।

कई दिनों से नहीं हो रहीं जांच

बता दें, जिला अस्पताल में प्रतिदिन 1200-1600 की ओपीडी होती है। इनमें नाक, कान, गला, थॉयराइड, उल्टी-दस्त समेत बुखार के मरीजों के अलावा हड्डी के रोगी आते हैैं। सिर दर्द और हेड इंज्युरी वाले केसेज में सिटी स्केन जरूरी होता है। हड्डी फ्रेक्चर के लिए एक्स-रे जरूरी है, लेकिन इनके खराब होने से मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है। यह समस्या पिछले एक हफ्ते से बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदार भी इस समस्या के समाधान के बजाय पत्राचार की बात सिर्फ कर रहे हैैं। थॉयराइड जांच के लिए पहुंचीं महिला मरीजों ने हंगामा भी किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एक्स-रे कराने आए फ्रेक्चर रोगी भी टेक्नीशियन से भीड़ गए, बीचबचाव करने आए एसआईसी से मरीज व तीमारदार भीड़ गए, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।

क्या है रिजेंट

थायराइड जांच के लिए रिजेंट का प्रयोग किया जाता है। यह एक प्रकार का केमिकल होता है, जो खून में डालने पर उसमें थायराइड की मात्रा बता देती है। वहीं, कैलिब्रेटर रिजेंट की गुणवत्ता परखने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसे केमिकल में डालकर उसकी जांच की जाती है।

मैनुअल एक्स-रे भी ठप

सीटी स्केन की तरह जिला अस्पताल में मैनुअल एक्स-रे भी ठप है। उपचार के लिए आए रोगी डिजिटल एक्स-रे के रुपए जमा कर जांच करा लेते हैं, लेकिन मेडिकोलीगल के मामलों में एक्स-रे नहीं हो पा रहा है।

जिला अस्पताल में कई दिनों से थायराइड जांच के लिए दौड़ रहे हैं। मगर, यहां व्यवस्था नहीं है। मजबूरी में बाहर जाकर करवाना पड़ेगा। न जाने यहां की समस्या कब सुधरेगी।

आदित्य प्रकाश, पेशेंट

पत्नी के थायराइड जांच के लिए आए थे, मगर यहां तो मशीन चल ही नहीं रही है। ऐसे में अब बाहर जांच कराना मजबूरी है। जिसके लिए अब अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

राज, पेशेंट

जिला अस्पताल सिटी स्केन के लिए आए थे, लेकिन यहां सिटी स्केन नहीं हुआ। अब बाहर करवाना पड़ेगा। पिछले दो दिनों से चक्कर लगा रहे हैैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

सत्यम गोस्वामी, पेशेंट

थायराइड जांच तीन दिन से नहीं हो पा रही है। वहीं, सीटी स्केन कक्ष का एसी खराब है। कई बार यह बनवाई जा चुकी है, लेकिन फिर खराब हो जा रही है। एक्स-रे मशीन ठीक करने के लिए इंजीनियर को सूचना दी गई है। जल्द ठीक हो जाएगी।

डॉ। राजेंद्र ठाकुर, एसआईसी जिला अस्पताल

एक नजर में ओपीडी

डेट --- पेशेंट

9 मई - 1645

8 मई - 1489

6 मई - 1232

5 मई - 1467

4 मई - 1378

3 मई - 1109

2 मई - 1089

1 मई - 1305