- एटीएम चुराकर मोबाइल पर मिटा देता था डिटेल

- चार लाख 32 हजार की खरीदारी कर डाला युवक

GORAKHPUR:

मोहल्ले की चाची के एटीएम कार्ड की फोटो खींचकर उनके मोबाइल की मदद से लाखों रुपए की खरीदारी करने वाला पकड़ा गया। क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने जांच में आरोपित उरुवा, चोरड़खास निवासी विशाल यादव को अरेस्ट कर मोबाइल फोन, गोल्ड चेन, शू सहित कई सामान बरामद किया। एसपी क्राइम अशोक वर्मा ने बताया कि आरोपित ने चार लाख 32 हजार रुपए का सामान खरीदा था। वह ज्यादातर आनलाइन मोबाइल फोन मंगवाता था। उसके पास से नए मोबाइल फोन मिले।

तीन माह से खरीदारी कर रहा था युवक

उरुवा, चोरड़खास निवासी एक महिला के पति विदेश रहकर कमाते हैं। इसलिए वह अक्सर ही महिला के एकाउंट में रुपए भेज देते थे। अपने पड़ोस में रहने वाले भतीजे विशाल ने किसी तरह से महिला का एटीएम कार्ड पा लिया। उसकी फोटो खींचकर अपने पास रख ली। वह आए दिन ऑनलाइन खरीदारी करने लगा। एकाउंट से चार लाख 24 हजार रुपए गायब होने महिला को जानकारी हुई। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। साइबर सेल के प्रभारी महेश कुमार चौबे, स्वाट टीम प्रभारी सादिक परवेज, शशिशंकर राय, शशिकांत जायसवाल की टीम ने जांच की तो युवक के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने विशाल को पकड़ा तो उसने ऑनलाइन खरीदारी करने की बात कबूल कर ली। बताया कि चाची के एटीएम कार्ड की फोटो उसके पास थी। मैसेज आने पर आर्डर पूरा करके वह चाची के मोबाइल के मैसेज डिलीट कर देता था। इससे किसी को जानकारी नहीं हो सकी। करीब तीन माह से वह लाखों रुपए की चपत लगा था।