गोरखपुर (ब्यूरो)।पीडि़त को ये भी नहीं पता था कि यहां पर साइबर सेल काम करती है। जब उसे पता चला कि यहां साइबर सेल कई लोगों के पैसे वापस करा चुकी है, तब वो घटना के चार साल बाद साइबर सेल के पास शिकायत लेकर पहुंचा। वहां टीम ने उसे विश्वास दिलाया कि घबराइए मत डूबा धन वापस आ जाएगा। इसके बाद उसके पैसे भी वापस कराए। इस तरह दो ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार पीडि़तों के कुल 1,69,938 रुपए साइबर सेल ने वापस दिलाए।

चार साल पहले खाते से निकले थे रुपए

गीडा एरिया के मनोज कुमार सिंह ने साइबर सेल में प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बताया कि चार साल पहले उन्हों 1,54,938 रुपए गलत खाते में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद उन्होंने बैंक को भी लेटर दिया। लेकिन उनका पैसा वापस नहीं आया। चार साल पुराने मामले पर साइबर सेल ने काम किया और मनोज के खाते से गया पूरा पैसा वापस कराया।

गेमिंग एप प्रॉफिट दिलाने के नाम पर ठगी

साइबर सेल में शाहपुर के अविनाश कुमार पांडेय ने शिकायत दर्ज कराई। अविनाश ने बताया कि उनसे गेमिंग एप में प्रॉफिट दिलाने के नाम पर 15,000 रुपए जमा करा लिए गए। शिकायत के बाद साइबर सेल की टीम ने अविनाश के डूबे पैसे को वापस कराया। पैसे वापस कराने में साइबर सेल के शशि शंकर राय, शशिकांत जायसवाल, पंकज कुमार गुप्ता और नीतू नाविक का अहम रोल निभाया। एसपी क्राइम इंदूप्रभा सिंह ने दोनों ही पीडि़तों से मिलकर उन्हें डूबी रकम वापस की।

2022 में एक्टिव रही साइबर सेल

- ऑनलाइन कंपनी से आर्डर की गई ज्वेलरी को नकली ज्वेलरी से बदलने वाला गिरोह का पर्दाफाश किया।

- बीजीएमआई गेम अकाउंट हैक कर बेचने वाला गिरोह को अरेस्ट कराया।

- सेक्सटॉर्शन, बुलिंग और ब्लैकमेल करने वाले 9 अभियुक्तों को अरेस्ट कराया।

- ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार कुल 130 व्यक्तियों के खाते में कुल 69,71,145 रुपए वापस कराए।