- सीएम ने डीएम को दिया समस्या को निस्तारित कराने का निर्देश

- आउटसोर्सिंग के जरिए मेडिकल कॉलेज में तैनात हैं 450 कर्मचारी

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड में तैनात कर्मचारियों का आंदोलन खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा। कर्मचारी रात भर मेडिकल कॉलेज गेट केपास स्थित बाबा राघवदास की प्रतिमा के नीचे बैठे रहे। उधर कर्मचारियों को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम ने डीएम को इस मामले को सॉर्ट आउट करने के लिए निर्देशित किया।

सीएम से बताई अपनी पीड़ा

बीआरडी मेडिकल कालेज में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने मंगलवार को सीएम से मुलाकात करने की कोशिश की। वेतन भुगतान और संविदा का कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे संविदाकर्मी मंगलवार की शाम अधिकारियों ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचे नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को लौटा दिया। उन्हें बुधवार को आने को कहा गया। बुधवार को नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ एक बार फिर गोरखनाथ मंदिर सीएम से मिलने पहुंचे। इस बार सीएम से मुलाकात हो गई। सीएम से बीआरडी मेडिकल कॉलेज की नसरें ने अपनी पीड़ा बताई, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। सीएम ने डीएम से मिलने का निर्देश दिया।