- वैक्सीनेशन की स्पीड हो गई स्लो, महाअभियान में तोड़ दिया था रिकॉर्ड

- टीकाकरण के महाअभियान दूसरे दिन टारगेट और बूथों की संख्या में आई कमी

GORAKHPUR:

कोरोना वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड ब्रेक करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की रफ्तार एक बार फिर मंद पड़ गई। मंगलवार को जहां 60 हजार का टागरेट पूरा कर विभाग ने एक नया रिकॉर्ड बनाया, वहीं 200 बूथ्स पर वैक्सीनेशन किया गया। लेकिन अगले ही दिन स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था धड़ाम हो गई। 60 हजार का वैक्सीनेशन टारगेट 6 हजार पर सिमट गया। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि वैक्सीन अवेलबिल्टी के अकॉर्डिग ही बूथ्स बनाए जाते हैं। पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन होने पर बूथों की संख्या ज्यादा रहती है। वहीं हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों की माने तो वैक्सीनेशन की बूथ एक दिन पहले ही शाम को तय कर दी जाती है। गुरूवार को 35 बूथों पर वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है।

महाअभियान में लगा था 61897 लोगों को टीका

गोरखपुर में कुल 35 लाख लोगों का वैक्सीनेशन होना है। अब तक कुल 13,76,017 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। मंगलवार को हुए कोविड टीकाकरण में जहां 60 हजार लक्ष्य के सापेक्ष 61897 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। टारगेट को पार करते हुए वैक्सीनेशन के महाअभियान को सफल बनाया। लेकिन अगले ही दिन वैक्सीनेशन की स्पीड कम हो गई। हालांकि अधिकारियों का तर्क है कि रूटीन वैक्सीनेशन के कारण टारगेट कम रखा जाता है। यही वजह है कि 4 अगस्त को 30 बूथों पर 5 हजार के सापेक्ष 6303 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। 2 अगस्त को 35 बूथों पर 7684 लोगों का वैक्सीनेशन हो सका। जबकि टारगेट आठ हजार का तय किया गया था।

नहीं मिला स्लॉट

बुधवार को वैक्सीनेशन बूथ पर वहीं लोग पहुंचे जिनके पहले से स्लॉट बुक थे, उनका वैक्सीनेशन भी नहीं हुआ। जबकि एक दिन पहले महअभियान में आसानी से लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया। बेतियाहाता के रहने वाले सुधार नायक ने बताया कि वह टीकाकरण के महाअभियान में शामिल नहीं हो सके थे, लेकिन जब वह अगले दिन के स्लॉट के लिए कोविन एप पर गए तो उन्हें अपने नजदीकी बूथ पर स्लॉट नहीं मिला, उन्हें काफी मशक्कत के बाद गुरुवार का स्लॉट मिला है। कमोबेश विजेता के साथ भी यही हुआ, उन्होंने भी वैक्सीनेशन के लिए गुरुवार का ही दिन चुना।

4 अगस्त को हुए वैक्सीनेशन

बूथ - 30

टारगेट - 5,000

फ‌र्स्ट डोज - 5088

सेकेंड डोज - 1215

टोटल - 6303

3 अगस्त को हुए महा अभियान वैक्सीनेशन

बूथ - 209

टारगेट - 60,000

फ‌र्स्ट डोज - 56262

सेकेंड डोज - 5635

टोटल - 61897

2 अगस्त को हुए वैक्सीनेशन

बूथ - 35

टारगेट - 8,000

फ‌र्स्ट डोज - 5863

सेकेंड डोज - 1821

टोटल - 7684

-------------------

अब तक हो चुके वैक्सीनेशन - 13,76017

फ‌र्स्ट डोज - 1154531

सेकेंड डोज - 221486

पुरुषों को लगाई गई डोज - 771344

महिलाओं को लगाई गई डोज - 604099

वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर वैक्सीनेशन बूथ बढ़ाए जाते हैं, 3 अगस्त को कोविड वैक्सीनेशन के लिए महाअभियान चलाया गया था। उसके लिए हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध थी। बुधवार चूंकि रूटीन वैक्सीन भी होते हैं, इसलिए टारगेट कम रखे गए थे। गुरुवार को फिर से टारगेट बढ़ाया जाएगा।

- डॉ। एनके पांडेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी