गोरखपुर ( ब्यूरो)। पिछले करीब डेढ़ साल से पुलिस की कार्रवाई की रफ्तार बढ़ी हुई है। बावजूद इसके साइबर क्रिमिनल एक्टिव हैं। जोन में करीब डेढ़ सौ लोगों को हर माह साइबर ठगी का शिकार बनाया है। इनमें 15-20 केस अकेले गोरखपुर में सामने आए हैं।

सबसे ज्यादा ऑनलाइन फ्रॉड

जिले में हाल के दिनों में जो भी मामले सामने आए हैं। उनमें सबसे ज्यादा फ्रॉड ऑनलाइन हुए हैं। काल करके किसी इनाम का झांसा देना, बैंक एकाउंट बंद कर देने की धमकी, कोरोना में लाभ और नुकसान को लेकर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, खरीदारी के दौरान ठगी सहित कई प्रकरण सामने आए हैं।

इतने मामले आए सामने

गोरखपुर जोन में कुल जिले - 11

साइबर क्राइम के मामले हुए रजिस्टर्ड - 2510

एटीएम फ्रॉड और बैंक के मामले - 1842

गोरखपुर जिले में अब सामने आए मामले - 471 मामले

सौ से अधिक साइबर क्रिमिनल

पुलिस के रिकॉर्ड में साइबर क्राइम करने वाले सौ से अधिक शातिरों को रजिस्टर्ड किया गया है। इनमें गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती श्रावस्ती जैसे शहरों में 100 से ज्यादा साइबर अपराधी सक्रिय हैं जबकि गोरखपुर में 50 और देवरिया में 30 लोगों को अरेस्ट करके पुलिस जेल भेज चुकी है।

जिला संख्या

गोरखपुर 471

देवरिया 454

कुशीनगर 332

महराजगंज 247

बस्ती 154

संतकबीरनगर 141

सिद्धार्थनगर 49

गोंडा 179

बहराइच 261

बलरामपुर 167

श्रावस्ती 52

ये गिरोह अधिक एक्टिव

मेवाती गिरोह

जामताड़ा गिरोह

प्रतापगढ़ का गिरोह

साइबर क्राइम को रोकने के लिए जोन के सभी जिलों में पुलिस अवेयरनेस कैंपेन चला रही है। पब्लिक को साइबर अपराधों के बारे में बताया जा रहा है। साइबर पुलिस स्टेशन और जिले की साइबर सेल भी काम कर रही है। पुलिस ने कई मामलों का पर्दाफाश किया है। जो मामले लंबित हैं उनमें भी जांच चल रही है।

- अखिल कुमार, एडीजी जोन

gorakhpur@inext.co.in