गोरखपुर (ब्यूरो)। पूरे सिलेबस में मेजर कोर्स, माइनर इलेक्टिव, माइनर कोकरिकुलर, माइनर वोकेशनल में कुल मिलाकर 134 क्रेडिट की पढ़ाई करनी है। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्ष अपने सुझाव दें, ताकि उन सुझावों को लागू कर इसका क्रियान्वयन किया जाए।

समाधान पर मंथन

मीटिंग में सभी एचओडी ने सिलेबस के संचालन में आने वाली समस्याओं को रखा और उसके समाधान पर मंथन हुआ। अधिष्ठाता स्टूडेंट कल्याण प्रो। अजय सिंह ने कहा, वर्कशॉप के माध्यम से सीबीसीएस पैटर्न के बारे में सभी शिक्षकों को जानकारी दी जाएगी। इसके पूर्व प्रशासनिक भवन में संकायाध्यक्षों और एचओडी के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में प्रीपीएचडी एग्जाम, मिड टर्म एग्जाम, सेमेस्टर एग्जाम, शैक्षणिक एवं एग्जाम कैलेंडर इत्यादि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। मीटिंग में डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो। अजय सिंह, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो। शांतनु रस्तोगी, अधिष्ठाता कला संकाय प्रो। नंदिता आईपी सिंह, अधिष्ठाता शिक्षा संकाय प्रो। शोभा गौड, अधिष्ठाता विधि संकाय समेत सभी विभागों के एचओडी व एग्जाम नियंत्रक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कॉलेजों के प्रिंसिपल भी आज करेंगे पार्टिसिपेट

बता दे मंगलवार को भी यह प्रोग्राम ऑर्गनाइज है। इस प्रोग्राम में राजकीय अनुदानित और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के प्रिंसिपल भी पार्टिसिपेट करेंगे। इसके लिए बकायदा यूनिवर्सिटी के संवाद में तैयारी गई है।

होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में एडमिशन का मौका

होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी सिलेबस में स्टूडेंट को एडमिशन का मौका है। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सोमवार को रजिस्ट्रेशन पोर्टल को फिर से ओपेन कर दिया है। एचओडी राजेश सिंह ने बताया, इच्छुक कैंडिडेट्स की मांग को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स को मौका दिया है। ऐसे अब वे कैंडिडेट जिनका रजिस्ट्रेशन न हो पाने के कारण एडमिशन नहीं हुआ, वे भी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कर एडमिशन ले सकते हैं।

एमएससी फूड टेक्नोलॉजी में एडमिशन आज

बीएससी एग्रीकल्चर/ बीएससी होम साइंस/बीएससी लाइफ साइंस (जूलॉजी, बॉटनी, कमेस्ट्री) के कैंडिडेट जिन्होंने इन सब्जेक्ट्स में एडमिशन एग्जाम 2021-22 दी है। लेकिन वह एडमिशन से वंचित रह गए हैं या ऐसे कैंडिडेट जो एडमिशन एग्जाम में सम्मिलित नहीं हुए है। वे कैंडिडेट भी एमएससी फूड टेक्नोलॉजी में एडमिशन ले सकते है। एडमिशन प्रोसेस मंगलवार को सुबह दस बजे से होम साइंस डिपार्टमेंट होगी।