गोरखपुर (ब्यूरो).समीक्षा बैठक में वीसी ने क्रीड़ा परिषद की ओर से स्पोट्र्स फेलोशिप तथा बीएससी स्पोर्ट्स साइंस के सुचारू संचालन न होने पर नाराजगी व्यक्त की। कुलसचिव को पूरे क्रीड़ा परिषद के सभी पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश भी दिया।

स्पोट्र्स फेलोशिप की जिम्मेदारी प्रो। शरद मिश्रा को

बैठक में वीसी ने प्रो। शरद मिश्रा को स्पोट्र्स फेलोशिप के संचालन की जिम्मेदारी देने का निर्देश दिया। प्रो। मिश्रा से फेलोशिप में चयनित खिलाडिय़ों के लिए हॉस्टल, खान-पान, ट्रेनिंग और कोचिंग की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा। वीसी ने कहा कि जल्द से जल्द कोच की नियुक्ति की जाए। टीमों के सेलेक्शन के लिए ट्रायल कराया जाए।

डॉ। एकता सोनकर बनीं बीएससी स्पोर्ट्स साइंस की कोऑर्डिनेटर

बैठक में डॉ। एकता सोनकर को बीएससी स्पोट्र्स साइंस का कोऑर्डिनेटर बनाने के लिए आदेशित किया। इस कोर्स में यूजी एंट्रेंस दिए सभी स्टूडेंट एडमिशन ले सकते हैं।

बैठक के बाद वीसी ने खेलो इंडिया में पदक हासिल किए तथा स्पोट्र्स फेलोशिप में सेलेक्टेड प्लेयर्स से भी मुलाकात कर हौसला बढ़ाया और उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में चर्चा भी की।