गोरखपुर (ब्यूरो)।क्वेश्चन पेपर एक ही लैंग्वेज में होने की कैंडिडेट्स ने शिकायत की थी।

18 दिसंबर कोई हुआ था एग्जाम

18 दिसंबर को असिस्टेंट प्रोफेसर, सहायक ग्रंथालयी के लिए ऑर्गनाइज एग्जाम में 1375 में से 647 कैंडिडेट्स ही शामिल हुए थे। एग्जाम समाप्त होने के बाद कैंडिडेट्स ने आरोप लगाया था कि साहित्य को छोड़कर अन्य नौ विषयों के पेपर सिर्फ अंग्रेजी में ही आए थे, जबकि प्रश्न पत्र ङ्क्षहदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में आने चाहिए। फिलहाल समिति ने उस एग्जाम को निरस्त कर दोबारा कराने की अनुशंसा कर दी है। उसी क्रम में अब गोवि प्रशासन ने साहित्य को छोड़कर अन्य विषयों की एग्जाम 26 फरवरी को कराने का फैसला किया है। एग्जामिनेशन कंट्रोलर राकेश कुमार ने बताया कि कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से 15 फरवरी या उसके बाद अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

जारी हुआ टाइमटेबल

साइकोलॉजी, एजुकेशन, फिलॉस्फी, एंशिएंट हिस्ट्री, मेडिवल हिस्ट्री, जियोग्राफी, सहायक ग्रंथालयी विषयों के लिए वस्तुनिष्ठ एग्जाम 26 को सुबह नौ से 10 बजे तक दीक्षा भवन में होगी। महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ शोध पीठ विषय के लिए एग्जाम 11 से 12 बजे तक और प्रौढ़ सतत एवं प्रसार शिक्षा विषय के लिए दोपहर एक से दो बजे तक दीक्षा भवन में ही एग्जाम होगी।