गोरखपुर (ब्यूरो)। वीसी ने स्टूडेंट लस्सी को संचालित कर रहे स्टूडेंट्स से इस नवाचार के बारे में जानकारी ली और उनकी सराहना भी की। वीसी ने कहा कि भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत मिशन के साथ जुड़कर गोरखपुर यूनिवर्सिटी पीआईसी के जरिए उन नवीन विचारों और व्यवसायों को समर्थन देगी जो पूरे देश या विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र को विकास के नए आयाम हासिल करने में मदद करेगा।
स्टार्टअप्स को करेंगे प्रेरित
वीसी ने नई शिक्षा नीति के तहत स्वरोजगार और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सिटी के सभी डिपार्टमेंट्स और एफिलिऐटेड कॉलेजों में इनक्यूबेशन सेल के द्वारा स्टार्टअप को प्रेरित करने तथा नवाचार को बढ़ाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पीआईसी से देश व प्रदेश के उन नए विचारों और नवीनतम तकनीकों को उद्यमिता की ओर बढ़ावा दिया जाएगा जिससे देश और प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके। स्टूडेंट लस्सी ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को वीसी के समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पीआईसी के अजय प्रताप सिंह, स्टूडेंट लस्सी के फाउंडर दीपक यादव, नितेश सिंह, अंबिका, विनीत यादव और अनमोल द्विवेदी उपस्थित रहे।

By: Inextlive | Updated Date: Fri, 08 Sep 2023 00:58:24 (IST)