- गोला एरिया में दोबारा हुई घटना, पुलिस की बढ़ी परेशानी

- अगल-बगल के जिलों में फोटो भेजकर पुलिस ने मांगी मदद

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: गोला एरिया में गुरुवार सुबह सरयू नहर में बोरे में भरी युवती की बॉडी मिली। हाथ बाहर निकलने पर लोगों को जानकारी हुई। पब्लिक की सूचना पर सीओ और एसओ जांच के लिए पहुंचे। करीब 20 साल उम्र की युवती की नाक के पास चोट के निशान थे। इसके पहले एक अन्य अज्ञात महिला का मर्डर कर बदमाशों ने पहचान छिपाने के लिए बॉडी को जलाने का प्रयास किया था। इस मामले में भी पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल सकी। एसपी साउथ ने बताया कि फोटो के आधार पर छानबीन की जा रही है।

सुबह लोगों ने देखी डेड बॉडी

बारानगर, सरयू नहर चंदौली के पास से कुलावा खोला गया है। कुलावा के पास बांस-बल्ली लगाई गई है। गुरुवार सुबह एक बोरे में भरी बॉडी को कुत्ते नोंच रहे थे। पहले तो लोगों को लगा कि कोई जानवर होगा। करीब जाने पर युवती की बॉडी देखकर लोगों ने शोर मचाया। कुछ ही देर में इसकी सूचना पूरे इलाके में फैल गई। पुलिस पहुंची तो बोरे तो खोला गया। शरीर फूलने से लोगों ने गला दबाकर मर्डर की आशंका जताई। लाल स्वेटर, सलवार और समीज पहनी युवती की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस का कहना है कि करीब 24 घंटे पहले उसका मर्डर कर डेड बॉडी को वहां फेंका गया है। फारेसिंक टीम की मदद से पुलिस ने सबूत जुटाने का प्रयास किया। युवती की पहचान के लिए आसपास के जिलों में फोटो भी भेजी गई है।

युवती की बॉडी मिलने की सूचना पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने की बाद मौत की वजह सामने आ सकेगी।

विपुल कुमार श्रीवास्तव, एसपी साउथ