गोरखपुर (ब्यूरो)।भक्सा निवासी पशुपालक नरेश पाल काफी दिनों से भेड़ पालन करते थे। वे गांव के दक्षिण कोहारभार के पास खेत में भेड़ों को रखते थे। गुरुवार को सुबह उन्होंने लगभग 300 भेड़ों को कीड़े की दवा पिलाई थी। दोपहर बाद से अचानक भेड़ों की तबियत बिगडऩे लगी। शाम 6 बजे तक 175 भेड़ों की मौत हो गई। घटना को लेकर क्षेत्र के पशुपालकों में हड़कंप मच गया।

साल में एक बार पिलाते हंै दवा

पशुपालक द्वारा भेड़ों को साल भर में एक बार कीड़ी की दवा दी जाती है। डॉक्टर की सलाह पर पशुपालक ने 300 भेड़ों को दवा पिलाई थी। पशुपालक नरेश ने बताया कि इस दवा को वे संतकबीरनगर के पशु अस्पताल से लेकर आए थे। शाम होते-होते भेड़ लडख़ड़ा कर गिरने लगे और देखते-देखते लगभग 175 भेड़ों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को पशुपालक नरेश पाल ने कीड़ी की दवा देने की बात बताई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई और कुछ भेड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पशुपालक द्वारा कीड़ी की दवा देने की बात कही गई है। भेड़ों की मौत का पता लगाने के लिए कुछ मृत भेड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रत्नेश्वर सिंह, सीओ कैंपियरगंज