गोरखपुर (ब्यूरो).सीएमओ ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी की रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मॉर्चरी हाउस की हालत दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी है। इसके तहत सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। पहले चरण में खराब पड़े डीप-फ्रीजर की मरम्मत कराई गई है। डीप-फ्रीजर की मरम्मत के लिए तकनीशियन को अयोध्या से बुलाया गया है। मॉर्चरी हाउस में चूहों की एंट्री रोकने के लिए भी दरवाजे व खिड़कियों की मरम्मत कराई गई। नालियों पर जारी लगाए गए हैं। जिससे बाहर रखे शव को चूहे न कुतर सके। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि पुराने मॉर्चरी हाउस की दशा सुधारने के लिए फौरी तौर पर इंतजाम किए जा रहे हैं। भवन पुराना व जर्जर है। इस वजह से चूहे सरलता से बिल खोद दे रहे हैं। नया मॉर्चरी हाउस भी तैयार किया जा रहा है। जो अगले कुछ महीनों में तैयार हो जाएगा। जिसके बाद इस तरह की कोई शिकायत कभी नहीं मिलेगी।

By: Inextlive | Updated Date: Sun, 25 Sep 2022 00:52:52 (IST)