गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर के कई स्कूल यू डायस पर स्टूडेंट की प्रोफाइल अपलोड करने में लापरवाही बरत रहे हैं। जानकारों की मानें तो लापरवाही करने वाले स्कूल और स्टूडेंट को यू डायस अपलोड होने वाली प्रोफाइल में कोई भी गलती होने पर पूरे साल शिक्षा विभाग के चक्कर लगाने पड़ेंगे। प्रोफाइल अपलोड करने में लेटलतीफी पर 50 स्कूलों को नोटिस भेजा गया है।

डीआईओएस ने भेजा नोटिस

लापरवाही करने वाले यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के 50 स्कूलों को डीआईओएस ने नोटिस भेजा है। नोटिस भेजकर डीआईओएस ने स्कूलों को ये भी चेतावनी दी है कि लेट करने वाले स्कूलों की मान्यता भी रद्द की जा सकती है। 10 मई तक हर हाल में सभी स्कूलों को नर्सरी से 12वीं तक के स्टूडेंट की प्रोफाइल अपलोड कर देना है।

पांच प्रिंसिपल का रोका वेतन

डीआईओएस ने बताया कि लापरवाही करने वाले स्कूलों के पांच प्रिंसिपल का वेतन रोक दिया गया है। इसके बाद भी लेट करेंगे और बड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

हर बच्चे की बनेगी यूनिक आईडी पासवर्ड

भारत सरकार के पास ऑनलाइन स्कूल का स्कॉलर रजिस्टर बन रहा है। एक बार यू डायस लॉक हो जाएगा, तब भविष्य में इसमे किसी भी तरह का सुधार करने के लिए स्कूल के साथ शिक्षा विभाग का चक्कर लगाना पड़ेगा। इसके लिए जरूरी प्रूफ भी जुटाने पड़ेंगे। हर बच्चे की एक यूनिक आईडी होगी। दूसरे स्कूल में एडमिशन से पहले बच्चे पिछले स्कूल की यूनिक आईडी पासवर्ड देना होगा। ये अनिवार्य रहेगा।

भारत सरकार स्कूल में पढऩे वाले सभी बच्चों का प्रोफाइल तैयार कर रही है। सरकार की मंशा के अनुरूप सभी स्कूलों को इसकी पहले ही जानकारी दे दी गई थी। कई स्कूल लापरवाही बरत रहे हैं, उनको नोटिस भेजी गई है। पांच प्रिंसिपल का वेतन भी रोका गया है। नोटिस के बाद भी लापरवाही करने वाले स्कूल की मान्यता भी रद्द की जा सकती है।

डॉ। अमरकांत सिंह, डीआईओएस

इन एरिया के स्कूलों को नोटिस

जिले के शहरी क्षेत्र समेत खोराबार, बेलघाट, भटहट, चरगांवा, गगहा, जंगल कौडिय़ा, बांसगांव, खजनी, पाली, पिपराइच, उरुवा के 50 स्कूलों को डीआईओएस ने नोटिस भेजी है।