गोरखपुर (ब्यूरो)।जिनके पास पहले से इनवर्टर है, लेकिन उनकी बैटरी जवाब दे चुका है, वह भी उसे बदलवाने लगे हैं। कारोबारियों का कहना है कि पिछले एक महीने में करीब 20 परसेेंट तक काम बढ़ गया है। हालांकि पिछले सालों के मुकाबले यह कम है अप्रैल से लेकर मई अब तक इनवर्टर और बैट्री के लिए सबसे पीक समय होता है। जून और सितंबर में इसकी डिमांड और बढ़ जाती है।

18 करोड़ पहुंची सेल

गर्मी के दिनों में इनवर्टर और बैट्री का कारोबार काफी ज्यादा होता है। आम दिनों में जहां इनवर्टर मार्केट की सेल 10 से 12 करोड़ रुपए होती है। अब वह 18 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। गोरखपुर के कारोबारी दीपक जायसवाल बताते हैं कि एक महीने तक जहां पूरे दिन में तीन से चार बैट्री बिक रही थी। वहीं मई माह यह संख्या 10 से ज्यादा हो गई है। दरअसल, अभी तक कभी कभी पूरे दिन में कभी एक या दो घंटे के लिए लाइट जाती थी, लेकिन लगातार फॉल्ट और बिजली कटौती हो रही है। इससे इनवर्टर और बैट्री की डिमांड बढ़ गई है।

बढ़ गई प्रति माह की सेल

कारोबारी बताते हैं कि इनवर्टर की करीब 350 दुकानें हैं। इसमें प्रति माह करीब 1000 से 1200 इनवर्टर बिकता है। लेकिन अभी बिक्री 1800 से 2000 तक पहुंच गया है। आम आदमी से ज्यादा कारोबारियों को इनवर्टर और बैट्री खरीदनी पड़ी है। 10 घंटे दुकान में रहना है। इस गर्मी में दो घंटे भी बिजली कटती है तो रहना मुश्किल हो रहा है। इसमें आस-पास के जिलों में सप्लाई होने वाला माल भी शामिल है। गोरखपुर से सटे जिलों में कई जगहों पर माल जाता है।

बेकार इनवर्टर भी बिक गए

अबकी गर्मी कुछ परिवारों के लिए यादगार बन गई है। इसका प्रमुख कारण घरों में कई सालों से कूड़े के रूप में रखे गए इनवर्टर भी बिक गए। अरविंद्र बताते हैँ कि घर में इनवर्टर रखे थे जो काफी पुराने थे। कुछ दिनों पहले बिक गए। लोग गर्मी व बिजली कटौती से काफी परेशान है। इसलिए अब नये इनवर्टर और बैट्री खरीद रहे हैं।

अप्रैल और मई माह में बैट्री और इनवर्टर की बिक्री काफी उछाल आया है। इसका मुख्या कारण बिजली कटौती और फॉल्ट है। अगर देखा जाए तो 20 परसेंट तक मामूली उतार चढ़ाव के साथ बिक्री बढ़ी है।

दीपक जायसवाल, डीलर

भीषण गर्मी और ऊपर से बिजली की चिकचिक ने इनवर्टर और बैट्री बिक्री में इजाफा ला दिया है। अभी बिजली की ट्रिपिंग से भी मुक्ति के लिए आम लोग इनवर्टर-बैट्री रखना बेहतर समझ रहे हैं।

सौरभ श्रीवास्तव, एरिया मैनेजर

बिजली कटौती के चलते इनवर्टर और बैट्री की डिमांड बढ़ी है। जहां पहले कम बिकते थे। अब इधर डिमांड अधिक बढ़ी है। गर्मी में लोग इनवर्टर और बैट्री खरीदने लगे हैंँ।

विशाल कुमार, डिस्ट्रिब्यूटर

बिजली कटौती ऊपर से फॉल्ट ने परेशान कर दिया है। गर्मी से राहत के लिए अब इनवर्टर-बैट्री खरीदना पड़ा। ताकि राहत मिल सके।

पिंटू यादव, बिछिया

इलाके में जर्जर तार के चलते आए दिन फाल्ट की समस्या से लोगों को झेलना पड़ता है। इनवर्टर-बैट्री से काफी हद तक राहत मिली है।

- बजरंग बहादुर दुबे, बिछिया