- जिला अस्पताल के इमरजेंसी का मामला

- मचाया उत्पात, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल

- घटना के समय नहीं थे सुरक्षा कर्मी

GORAKHPUR:

जिला अस्पताल के इमरजेंसी में नशे में धुत एक व्यक्ति इलाज के लिए पहुंचा और लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर उत्पात मचाया और इमरजेंसी मेन गेट का शीश तोड़ डाला। यह देखकर मौके पर अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। हालांकि जिस समय घटना हुई उस वख्त कोई भी सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं रहे। सूचना पाकर पहुंचे इमरजेंसी के प्रभारी ने मामले को शांत कराया।

इंजेक्शन लगने के बाद खोया आपा

खोराबार एरिया के जगदीशपुर का रहने वाले दिनेश को शराब की हालत में शनिवार की रात करीब 7 बजे जिला अस्पताल के इमरजेंसी में एडमिट कराया गया। वह नशे में धुत था। कुछ भी बोल नहीं पा रहा था। डॉक्टर ने उसे इंजेक्शल लगाया। हालत सुधरने के बाद वह बड़बड़ाने लगा और नशे की हालत में उसने जमकर उत्पात मचाते हुए इमरजेंसी में तोड़फोड़ की। साथ ही मेन इमरजेंसी के गेट का शीशा फोड़ दिया। यह देखकर हेल्थ एंप्लाइज उसे पकड़ लिए। जानकारी होने पर वार्ड में भर्ती मरीज के साथ आए तीमारदार भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते इमरजेंसी के सामने भीड़ लग गई। तभी इमरजेंसी के प्रभारी व अन्य हेल्थ एंप्लाइज भी पहुंच गए। किसी तरह से मामले को शांत कराया। एसआ‌ई्रसी डॉ। एचआर यादव ने बताया कि मामले की जांच कर तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।