गोरखपुर (ब्यूरो).कई स्वीट शॉप में मिठाई कम पड़ गई। एक्सपट्र्स की मानें तो धनतेरस पर दूसरे दिन करीब 200 करोड़ का कारोबार हुआ है। रविवार को शाम चार बजकर एक मिनट तक गोरखपुराइटस ने धनतेरस की शुभ खरीदारी की।

तीन दिन मना धनतेरस

ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस बार धनतेरस तीन दिन मनी, जिसके चलते एजेंसी मालिक को टाइम मिल गया। बुकिंग और डिलिवरी करने का। लोग अपनी -अपनी मनपसंद गाडिय़ां अपने घर ले गए। वहीं टू व्हीलर की बात की जाए तो तीन दिन में चार हजार से लेकर पांच हजार बाइक शोरूम से निकली। सिटी में कुल शोरूम मिलाकर करीब 4500 बाइक्स और 2000 कारों की बुकिंग हुई थी। जिसमें हुंडई, मारुति, महिंद्रा की गाडिय़ों की खूब डिमांड रही। डीपी मोटर्स के ऑनर नितिन मातनहेलिया ने बताया, हमारे यहां बहुत अच्छा रहा मॉर्केट रविवार को काफी गाडिय़ां निकलीं।

पूजा की थाली और लक्ष्मी गणेश डिमांड

धनतेरस में दूसरे दिन भी खरीदारी लोगों ने की। दिवाली के लिए पूजा की थाली लोगों ने ली है। ऐश्प्रा के डायरेक्टर अनुप सराफ ने बताया कि मार्केट में चांदी-सोने की सिक्कों की खूब डिमांड रही। वहीं, चांदी-सोने के लक्ष्मी-गणेश गोरखपुराइटस को भा रहे हैं। पूजा थाली, कटोरी, घंटी की बिक्री तेज रही। ऑफर के चलते लोगों ने ज्वेलरी भी खरीदारी की है।

स्वर्णकूंज के संजीव वर्मा ने कहा, रविवार को भी मार्केट ठीक रहा। ऋषि चंद्र सुधीर कुमार ज्वेलर्स के सुधीर जैन ने बताया, रविवार शाम 6 बजे तक लोगों ने खरीदारी की है। पार्क रोड स्थित अलंकार ज्वेलर्स के नीरज सराफ ने बताया कि चांदी के सिक्के खूब बिके। स्वास्तिक ज्वेलर्स के अभिषेक वर्मा ने बताया कि इस बार की धनतेरस काफी अच्छी रही। सराफा एक्सपर्ट की मानें तो 80 करोड़ का कारोबार रविवार को हुआ है।

रियल एस्टेट मार्केट कम नहीं

धनतेरस के दो दिन चलते लोगों फ्लैट में शिफ्ट भी किए। काफी संख्या में शनिवार को ही रजिस्ट्री करा ली गईं। लोगों का रुझान इन बार काफी दिखने को मिला।

इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, कपड़े और बर्तन मार्केट में शाम तक रौनक

इस बार इलेक्टॉनिक आइटम की सेल काफी थी। अनुमान से अधिक का कारोबार हुआ। रविवार को सेल काफी अच्छी चल रही है। टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, एसी की डिलीवरी हुई है। बर्तन मॉर्केट, बेकरी, मिठाई, दीया, फूल, साज-सज्जा आदि मार्केट में रौनक रही। लोगों ने पूजा संबंधित सामग्री की खरीदारी तेज हुआ।

रियल एस्टेट मार्केट के लिए इस धनतेरस काफी अच्छी रही। ज्वेलरी और प्रापर्टी में लोग इनवेस्टमेंट करने लगे हैं। इसका असर इस बार धनतेरस को दिखने लगा है।

विकास केजरीवाल, डायरेक्टर, विकास केजरीवाल ग्रुप ऑफ कंपनी

इस बार का मार्केट बहुत अच्छा रहा। ऑनलाइन के चलते थोड़ा फर्क दिखने को मिला, लेकिन इस बार की धनतेरस सभी के लिए अच्छा रही।

अनूप अग्रवाल, अध्यक्ष, चैम्बर ऑफ टे्रडर्स

इस बार की धनतेरस अच्छी रही। सराफ मार्केट बहुत अच्छा में दो दिन धनतेरस मना। लोगों ने जमकर खरीदारी की है। उम्मीद से ज्यादा की मॉर्केट में खरीदारी हुई।

पंकज अरोरा, अध्यक्ष, सराफा मंडल

मार्केट बहुत अच्छा रहा। हम भी ज्वेलरी खरीदने आए है। ऐसा माना जाता है कि आज के दिन खरीदारी करना शुभ होता इस लिए मैं भी आज खरीद रही हूं।

विप्रा श्रीवास्तवा, कस्टमर

मैने चांदी के सिक्के और पूजा का थाली ली है। शनिवार के चलते नहीं ले पाए थे। इस लिए रविवार को ली हूं।

अमृता तिवारी, कस्टमर