गोरखपुर (ब्यूरो)। शुक्रवार को ट्विटर पर जस्टिस फॉर डीडीडीयूजीयू स्कॉलर ट्रेंड करता रहा। आठवें दिन शुक्रवार को भी प्री-पीएचडी स्टूडेंट्स का धरना जारी रहा। स्टूडेंट्स ने मेन गेट पर हवन भी किया।

सीबीसीएस के खिलाफ धरने पर बैठे 2018-19 बैच के प्री-पीएचडी स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर रोजाना की गतिविधियों को शेयर कर रहे हैं और अधिकारियों के अकाउंट से टैग कर रहे हैं। इसके अलावा प्री-पीएचडी स्टूडेंट्स ने अन्य छात्र-छात्राओं से भी सहयोग मांगा है। धरने में अमन यादव, कमलकांत राव, पवन कुमार, दिलीप, गौतम, जितेंद्र, अमित,दीप्ति, पिंकी, अंजनी सहित आदि शामिल रहे।

हवन कर मांगी सद्बुद्धि

शुक्रवार को धरने पर बैठे छात्रों ने यज्ञ किया। स्टूडेंट्स ने हवन कर डीडीयू एडमिनिस्ट्रिेशन के लिए सद्बुद्धि की मांग की। हवन की वेदी यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर की गई थी। इस दौरान बाकायदा मंत्र भी पढ़े गए। हवन करने वाले स्टूडेंट्स ने कहा, हम लोग वनवासी बने हुए हैं, इसकी परवाह यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को नहीं है और ना ही शासन को है। इस दौरान अमन यादव, आनंद मिश्रा, राम भरोसे तिवारी, शंभूनाथ वर्मा, सुधीर मद्धेशिया, दीप्ति अनुराग, कृतिका, स्नेहा, योगेंद्र प्रताप सिंह, पूंजिमा, केशवराम, प्रशांत मौर्या, अनु आदि मौजूद रहे।

यूनिवर्सिटी ने जारी की एग्जाम डेट

प्री-पीएचडी स्टूडेंट्स के धरने के बीच शुक्रवार को यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से एग्जाम की डेट जारी कर दी गई। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक प्री-पीएचडी वर्ष 2019-20 के स्टूडेंट्स के लिए ऑप्शन फॉर्म (परीक्षा में शामिल होने का विकल्प) यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इन स्टूडेेंट्स के रिसर्च मैथोडोलॉजी की एग्जाम 7 जनवरी और कंप्यूटर एप्लीकेशन का एग्जाम 9 जनवरी को होगा। एग्जाम 55 परसेंट आंतरिक मूल्यांकन और 45 फीसदी बाहरी मूल्यांकन के आधार पर होगा, जो स्टूडेंट प्रमोट होना चाहते हैं उन्हें इसका विकल्प दिया जाएगा और चांसलर से अनुमति लेकर प्रमोट किया जाएगा।