- संक्रमण अस्पताल में लगातार बढ़ रही है मरीजों की तादाद

- प्रदूषित पानी पीने के कारण उल्टी-दस्त के शिकार हो रहे लोग

<- संक्रमण अस्पताल में लगातार बढ़ रही है मरीजों की तादाद

- प्रदूषित पानी पीने के कारण उल्टी-दस्त के शिकार हो रहे लोग

GORAKHPUR:

GORAKHPUR: शहर का गंदा पानी और तेज धूप लोगों को बीमार कर रही है। पिछले चार दिन में नगर निगम के संक्रमण विभाग में डायरिया के 8ब् से अधिक मरीज भर्ती हो चुके हैं। इनमें ज्यादातर मार्केट की खुली चीजों और दूषित पानी के सेवन से बीमार पड़े हैं। लोगों की जरा सी लापरवाही उनके लिए घातक बनती जा रही है। डॉक्टर्स की मानें तो अगर थोड़ा सा सावधानी बरती जाए, तो बीमारियों की चपेट में आने से बचा जा सकता है।

उबाल कर पीएं पानी

डॉ। संजीव कुमार गुप्ता का कहना है कि पिछले सप्ताह शहर में हुई लगातार बारिश के कारण जल स्तर ऊपर आया है। इसकी वजह से बारिश का प्रदूषित पानी भी उसमें मिल गया। इसके अलावा बारिश होते ही कीड़े और मक्खियां भी बढ़ गए हैं, जो खुले में रखे खाद्य पदार्थो पर बैठ उन्हें दूषित कर रहे हैं। इन चीजों का सेवन ही बढ़ रही पेट की बीमारियों का कारण है।

यहां से आए अधिक मरीज

बेतियाहाता मलीन बस्ती, कूड़ाघाट, नौसड़, रसूलपुर, दरियाचक, अजय नगर भट्टा, दीवान बाजार, जाफरा बाजार, मियां बाजार, बिछिया, नंदानगर, रानीबाग, नया गांव, लच्छीपुर एरिया

ऐसे करें बचाव

- पानी का करें अधिक इस्तेमाल

- शुद्ध पानी का सेवन करें

- इंडियामार्का हैंडपंप या देसी हैंडपंप के पानी को उबाल कर पीएं

- खुली जगहों के खाने का सेवन करने से बचें

- तेज धूप में निकलने से बचें

- कहीं से आने पर तुरंत पानी न पीएं

- अधिक मसाले वाले खाने का सेवन कम करें

- खाने-पीने के समय का ध्यान रखें।

- बासी खाना पूरी तरह बंद कर दें

इतनी संख्या में भर्ती हुए मरीज

दिनांक - भर्ती हुए मरीजों की संख्या

ख्9 मई - क्म्

फ्0 मई्र- क्9

फ्क् मई - क्क्

क् जून- क्7

ख् जून- क्क्

फ् जून- क्0

शहर के कुछ एरिया चिन्हित किए गए हैं। उनमें क्लोरीन की गोली वितरित करने का प्लान बनाया जा रहा है। अगले सप्ताह से शहर के डायरिया प्रभावित एरिया में वितरण शुरू करा दिया जाएगा।

- डॉ। सतीश कुमार सिंह, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम