-परिषदीय प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में जुलाई से चलेगा अभियान

-छात्रों को दी जाएगी बीमारियों की रोकथाम व सफाई के बारे में जानकारी

GORAKHPUR: शासन के निर्देश पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण के लिए जुलाई से परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों अभियान चलेगा। शिक्षा विभाग शिक्षकों-अभिभावकों को वाट्सएप ग्रुप के जरिये बीमारियों की रोकथाम, शारीरिक दूरी, साफ-सफाई के बारे में जानकारी देगा। अभियान के शुभारंभ के दौरान स्कूलों में रैलियों आदि का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अभियान के दौरान कोविड-19 के बचाव को लेकर विशेष जोर रहेगा। साथ ही दिमागी बुखार एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।

वर्चुअल से ऐसे करेंगे जागरूक

-संचारी रोगों से बचाव के लिए विद्यार्थियों को जानकारी देने के साथ ही सामूहिक शपथ दिलाई जाएगी

-स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिमागी बुखार व संचारी रोगों से बचाव तथा उपचार को लेकर शिक्षकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों के साथ परिचर्चा

-बीमारी से बचाव, रोकथाम व उपचार को लेकर चित्रकला, निबंध व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

-शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए उनकी फीवर ट्रै¨कग की जाएगी

शासन ने जुलाई में विद्यालयों में विशेष संचारी रोग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। प्रधानाध्यापकों को इस संबंध में निर्देश दिए जा रहे हैं। अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग हमारा पूर्ण सहयोग करेगा।

-ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक