गोरखपुर (ब्यूरो).दोनों विद्यालयों के प्रिंसिपल्स ने डीआईओएस को पत्र लिखकर गुरुवार को अवगत कराया कि उनके निर्देश के क्रम में प्रार्थना स्थल पर सभी शिक्षकों एवं छात्रों की नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है। विद्यालय में सभी कार्य न सिर्फ नियमों के अंतर्गत हो रहे हैं बल्कि स्मार्ट क्लास चलाने के लिए स्मार्ट बोर्ड की व्यवस्था करा ली गई है। सभी शिक्षकों द्वारा नियमित कक्षाएं संचालित की जा रहीं हैं। प्रार्थना स्थल पर छात्रों द्वारा प्रतिदिन पंक्तिवार अपने व्यक्तित्व व सामान्य ज्ञान पर विचार व्यक्त किए जा रहे हैं। प्रधानाध्यापकों ने अवगत कराया कि स्मार्ट क्लास की समय सारिणी निर्मित कर ली गई है। इसके साथ ही 10वीं व 12वीं के छात्रों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। 18 जुलाई से विद्यालय को एक पाली में संचालित किए जाने की व्यवस्था की जा रही है।

भेजा गया लेटर

इस संबंध में डीआइओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि दोनों विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं की पठन-पाठन व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कुछ आवश्यक निर्देश दिए गए थे। जिसे सुनिश्चित कराते हुए प्रधानाध्यापकों ने पत्र के जरिए अवगत कराया है।