गोरखपुर (ब्यूरो)।यह हाल तब है कि जंहा बाइक खड़ी कराई जाती है, उसी गेट नम्बर 2 पर हमेशा सिक्योरिटी गार्ड रहते है। एम्स में कुल 300 गार्ड हैं। साथ ही उसी गेट पर पुलिस चौकी भी स्थापित है। वहां महिला चौकी इंचार्ज और सिपाही भी हमेशा रहते है। फिर भी चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि पुलिस व सिक्योरिटी गार्ड की नाक के नीचे से बाइक गायब कर दे रहे हैं।

कर्मचारियों की भी गाड़ी हो जाती चोरी

सूत्रों के अनुसार एक आंकड़े के अनुसार साल 2022 में जिले में करीब 2000 बाइक चोरी की घटनाएं हुई हैं। यह इस लिए भी हो रहा है कि अभी तक एम्स में कोई ऐसी पार्किंग नहीं है। यहां से एम्स कर्मचारियों की भी बाइक चोरी होती रहती है। हालांकि एक बार सदर सांसद रवि किशन ने वहां बाइक स्टैंड बनने के लिए निरीक्षण भी किया था। इस सम्बंध में कैंट इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाएं हुई हैं। बाइक चोरों की तलाश कि जा रही है। पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने और बाइक बरामद करने को कहा गया है। वही एम्स के मीडिया प्रभारी पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि बाइक चोरी की घटनाएं हुई हैं। इसमें पुलिस और गार्ड दोनों की लापरवाही है।

दूसरे की बाइक से आया, गायब हो गई गाड़ी

चौरीचौरा के चौरा गांव निवासी रामकरन राजभर दो माह पूर्व अपने मित्र वीरेंद्र की बाइक मांग कर एम्स आया था। बाइक खड़ी कर वह अपनी मां का इलाज कराने एम्स के अंदर चला गया। जब वहां से वह वापस आया तो बाइक गायब थी। अभी तक पुलिस बाइक बरामद नही कर पाई। वहीं एक सप्ताह पूर्व भी एम्स परिसर से सिंघडिय़ा के एक युवक की बाइक गायब हो चुकी है।

कुशीनगर से बाइक से आया इलाज कराने घर गया पैदल

कुशीनगर के अहिरौली निवासी रितेश रैना 8 मई 2023 को एम्स में इलाज कराने आये थे। गेट नम्बर दो पर गाड़ी खड़ी कर डॉक्टर को दिखाने चला गया। दिखाकर लौटा तो बाइक गायब थी। जिसके बाद वह कैंट थाने में केस दर्ज कराकर पैदल घर पहुचे।

एलटी की बाइक का भी नही चला पता

सिर्फ आम लोगों की ही बाइक एम्स से चोरी नहीं हो रही, बल्कि कई कर्मचारियों की भी बाइक गायब हो रही है। 7 फरवरी 2023 को एम्स के एलटी यानी लैब टेक्नीशियन खोराबार के राम अवध नगर निवासी शिवम प्रकाश की बाइक आयुष बिंग के बाहर से चोरी हुई थी। सीसीटीवी भी खंगाला गया, लेकिन अभी तक कुछ पता नही चला।