गोरखपुर (ब्यूरो)। जिला आपदा प्रबंधक प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने ही स्ट्रोक से गोरखपुराइट्स को बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और जीडीए से मदद मांगी है। दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच प्रमुख ट्रैफिक चौराहों पर पीली बत्ती का प्रयोग किया जाए। ट्रैफिक को मैनुअल मोड पर करते हुए जिधर अत्यधिक ट्रैफिक लोड है, उसे जल्द क्लियर किया जाए। वहीं, ट्रैफिक सिग्नल की टाईमिंग जो वर्तमान में 1.30 मिनट से 2.30 मिनट के मध्य है, उसकी अवधि कम कर 30 से 40 सेकेंड कर दिया जाए।

लोगों को करें जागरुक

इतना ही नहीं इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से लोगों को लू के प्रकोप से बचाव के लिए जागरूक किया जाए। कंट्रोल रूम के जरिए व्यापारियों व प्रतिष्ठित लोगों को चौराहों पर फ्री शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

सुबह या रात में कराएं पेंटिंग

एम्स और हवाई अड्डा के मध्य नंदानगर रेलवे अंडरपास में दीवार की पेंटिंग कराई जा रही है। इसके कारण जाम की स्थित उत्पन्न हो रही है। इस कार्य को प्रात: काल व रात के समय कराया जाए तो लोगों को राहत मिलेगी।

नगर निगम को मिली जिम्मेदारी

-चौराहों व बाजारों में टैंकर के माध्यम से शुद्ध पेजयल की सप्लाई

-चौराहों के समीप अस्थाई छायादार म्यूजियम की स्थापना

-स्थापित रैन बसेरों को शेल्टर होम के रूप में प्रयुक्त किए जाने

-सार्वजनिक पेयजल स्रोतों की मरम्मत व उन्हें क्रियाशील रखने

-सार्वजनिक स्थलों पर कराए जा रहे निर्माण स्थल पर पानी का छिड़काव

-नगर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से फ्री ओआरएस का वितरण